नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि हो रही है. इस स्थिति में दिल्ली पुलिस लगातार कोरोना योद्धा बनकर सामने आ रही है. दिल्ली की जनता की रक्षक बनी हुई है. आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के पुलिसकर्मियों को एक एलआईसी एजेंट लगातार सुविधाएं मुहैया करवा रहा है.
कोरोना योद्धाओं की सेवा
एलआईसी एजेंट पुलिसकर्मियों को जब जरूरत होती है, तो गर्म पानी, दवाइयां और अन्य जरूरत के सामान पहुंचा रहा है. ईटीवी भारत ने प्रवीण से बात की. उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस, पत्रकार, डॉक्टर कोरोना योद्धा है, तो हम कोरोना योद्धाओं के लिए इतना तो कर ही सकते सकते हैं.
पुलिस की सेवा कर रहे एलआईसी एजेंट का मानना है कि कोरोना एक महामारी बीमारी है. इससे निजात पाना भी थोड़ा कठिन है, लेकिन भारत देश जरूर जीतेगा और कोरोना हारेगा. जब तक दिल्ली पुलिस कोरोना योद्धा बनकर जनता की रक्षा करेगी. तब तक दिल्ली पुलिस की सेवा करते रहेंगे.