नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एक जुआरी/सट्टेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई है. जो 'यूनिक मॉड्स ऑपरेंडी' का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा चला रहा था. आरोपी के कब्जे से ₹12,500 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
गेम ग्रुप के जरिए चलाता था सट्टा
जैसे ही आरोपी मदर डेयरी बूथ सेवानगर के पास आया. ठीक वैसे ही कोटला मुबारकपुर थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी पहचान राजेश कुमार के रूप में की गई. उसके पास से 12500 नगद बरामद किया गया और एक मोबाइल फोन को बरामद किया गया.
जिसमें आरोपी ने न्यू गेम ग्रुप (NEW GAME GROUP) बनाया था. उसी के जरिए वो सट्टा चलाने का काम कर रहा था. न्यू गेम के सदस्य थे और उसके साथ ही फोन में ऑडियो भी मिले हैं और तस्वीरें भी फोन में साक्ष्य के तौर पर मौजूद हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि न्यू गेम ग्रुप का एडमिन वही है और एजेंट के रूप में काम करता था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वो एक महीने के लिए ऑनलाइन सट्टा में शामिल था और कई सट्टा चलाने वालों के संपर्क में था. फिलहाल लगातार दिल्ली पुलिस आरोपी राजेश से पूछताछ कर रही है.