ETV Bharat / state

महरौली: बदहाली की हालत में किशनगढ़ का इकलौता पार्क - delhi parks

महरौली के किशनगढ़ के पार्क की हालात बहुत खराब है. पूरे पार्क में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, प्लास्टिक के ग्लास पड़े रहते है. किसी तरह के कोई सफाई के इंतजाम नहीं किए गए है.

delhi ruin parks
किशनगढ़ पार्क
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: महरौली के किशनगढ़ का इकलौता पार्क बदहाली की कगार पर है. पार्क में हर तरफ कूड़ा-कचरा फैला रहता है. पार्क की खराब हालात के कारण आसपास लोगों का पार्क में आना-जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने पार्क में घूमना छोड़ दिया है.

बदहाली की हालात में किशनगढ़ का इकलौता पार्क

पार्क पर असामाजिक लोग और शराबियों का है कब्जा
किशनगढ़ इलाके के पार्क की हालात बहुत खराब है. पार्क में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा फैला रहता है. आसामाजिक तत्व यहां आकर शराब पीते है और शराब की खाली बोतलें यहीं फेंक कर चले जाते है. यहां तक कि पार्क में पैदल ट्रैक पर जली हुई लकड़ियां पड़ी रहती है. जिससे ट्रैक पैदल चलना भी मुश्किल होता है.

पूरी तरह से सूख चुका है पार्क का जोहड़
पूरे पार्क में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, प्लास्टिक के ग्लास पड़े रहते है. किसी तरह के कोई सफाई के इंतजाम नहीं किए गए है. पूरे पार्क में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है. पार्क की बुरी हालात के कारण इलाके के लोगों ने पार्क में आना बंद कर दिया है. कई एकड़ में फैले इस पार्क में एक जोहड़ भी है. जो देखरेख ना होने की वजह से पूरी चरह से सूख चुका है.

पार्क में नहीं जा पाते स्थानीय निवासी
हालांकि इस पार्क को संवारने की कोशिश भी की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पार्क की हालात जस की तस बनी हुई है. थोड़े बहुत कामकाज के बाद पार्क फिर से बदहाली की हालात में आ गया और अब इस पार्क पर शराबियों और असामाजिक तत्वों का कब्जा हो चुका है. जिसके कारण अब स्थानीय निवासी यहां आना पसंद नहीं करते

पार्क के बगल में ही एक स्कूल भी है. फिर भी ना किसी नेता और ना ही संबंधित विभाग की नजर इस पार्क पर पड़ रही है. स्थानीय लोगों को आशा थी की दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस पार्क पर ध्यान जरूर देगी. लेकिन अभी तक पार्क की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.

नई दिल्ली: महरौली के किशनगढ़ का इकलौता पार्क बदहाली की कगार पर है. पार्क में हर तरफ कूड़ा-कचरा फैला रहता है. पार्क की खराब हालात के कारण आसपास लोगों का पार्क में आना-जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने पार्क में घूमना छोड़ दिया है.

बदहाली की हालात में किशनगढ़ का इकलौता पार्क

पार्क पर असामाजिक लोग और शराबियों का है कब्जा
किशनगढ़ इलाके के पार्क की हालात बहुत खराब है. पार्क में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा फैला रहता है. आसामाजिक तत्व यहां आकर शराब पीते है और शराब की खाली बोतलें यहीं फेंक कर चले जाते है. यहां तक कि पार्क में पैदल ट्रैक पर जली हुई लकड़ियां पड़ी रहती है. जिससे ट्रैक पैदल चलना भी मुश्किल होता है.

पूरी तरह से सूख चुका है पार्क का जोहड़
पूरे पार्क में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, प्लास्टिक के ग्लास पड़े रहते है. किसी तरह के कोई सफाई के इंतजाम नहीं किए गए है. पूरे पार्क में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है. पार्क की बुरी हालात के कारण इलाके के लोगों ने पार्क में आना बंद कर दिया है. कई एकड़ में फैले इस पार्क में एक जोहड़ भी है. जो देखरेख ना होने की वजह से पूरी चरह से सूख चुका है.

पार्क में नहीं जा पाते स्थानीय निवासी
हालांकि इस पार्क को संवारने की कोशिश भी की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पार्क की हालात जस की तस बनी हुई है. थोड़े बहुत कामकाज के बाद पार्क फिर से बदहाली की हालात में आ गया और अब इस पार्क पर शराबियों और असामाजिक तत्वों का कब्जा हो चुका है. जिसके कारण अब स्थानीय निवासी यहां आना पसंद नहीं करते

पार्क के बगल में ही एक स्कूल भी है. फिर भी ना किसी नेता और ना ही संबंधित विभाग की नजर इस पार्क पर पड़ रही है. स्थानीय लोगों को आशा थी की दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस पार्क पर ध्यान जरूर देगी. लेकिन अभी तक पार्क की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.

Intro:बदहाली की हालात मे है किशनगढ़ का एक एकलोता पार्क जी हाँ हम आपको दिखा रहे हैँ किसनगढ़ के एकलौते पार्क का जो सरकारी मशीनगिरि की खामियाजा भुगत रही है और उससे ज्यादा वहाँ के लोग खामियाजा भुगत रहे हैँ आप इस पार्क नजारा देखिये चारो तरफ कुरा ही कुरा पैदल ट्रैक पर आग जली हुई शराब के खाली बोतल प्लास्टिक के ग्लास नशे के इस्तेमाल मे किया गया सिरिंच और बड़े बड़े घास इस पार्क की शोभा बढ़ा रही है कई एकर मे फैला इस पार्क मे एक बहुत पुराना झोर भी है लेकिन वो भी बदहाली की हालात मे चुकी ये भी सुखी हुई है हालांकि इस पार्क को जीर्णोद्धार करने की कोशिश की गयी थी लेकिन कुछ काम हुआ जो दिख रहा है लेकिन उसके बाद वो भी बदहाली की हालात मे आ गया और अब इस पार्क पर शराबियों और असामाजिक तत्वों का कब्जा हो चूका है जिसके कारण अब लोग यहाँ वाकिंग के लिए नहीं आते पार्क के बगल मे ही एक नामी स्कुल भी है फिर भी ना किसी नेता और ना ही संबंधित विभाग की नजर इस पार्क पर पर रही है स्थानीय लोगों को आशा थी की दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस पार्क पर ध्यान जरूर देगी लेकिन अफ़सोस अब तो चुनाव के लिए तो चंद दिन ही है अब देखना होगा की पार्क अपने बदहाली से कब दूर होता है.

बाइट..... रविकांतBody:बदहाली की हालात मे किशनगढ़ का एकलौता पार्क Conclusion:असमाजिक लोग और शराबियों का है कब्जा इस पार्क पर
Last Updated : Dec 22, 2019, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.