नई दिल्ली: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव शुक्रवार को पंचशील पार्क शाहपुर जाट स्थित आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक को देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक में जाकर डॉक्टरों से बातचीत की और उसकी खासियतों को जाना. उनके साथ दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मोहल्ला क्लीनिक की तारीफ करते हुए कहा कि आज मैं दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए आया हूं. पहले से चर्चा सुनी थी लेकिन आज यहां आकर मैंने देखा और जाना कि किस तरह से आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक काम कर रहे हैं. कहा कि दूसरे राज्यों से स्वास्थ्य को लेकर कुछ नया करने की सीख मिलती है. मैं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी आमंत्रित करता हूं कि वह भी कर्नाटक आकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लें. हमें एक दूसरे के राज्यों में भ्रमण करना चाहिए चाहे वहां किसी भी पार्टी की सरकार हो. इस तरह के दौरे से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9742 करोड़ का बजट, जानिए क्या रहा खास
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखने के लिए कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश जी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक पर आए. उन्होंने हमें कर्नाटक आने का भी न्योता दिया है. हम कर्नाटक जाएंगे. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कई अच्छे हॉस्पिटल्स हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सभी राज्यों को एक दूसरे से सीखने की जरूरत है. स्वास्थ्य मॉडल को लेकर हमें कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मेघालय से आए विधायक दल ने किया स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक का दौरा, कहा- अपने राज्य में भी बनाएंगे