नई दिल्ली: ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसेंट्रेटर दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने झारखंड के एक गैंग का खुलासा किया है. आर के पुरम क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को झारखंड के चतरा से गिरफ्तार किया है.
दो मोबाइल फोन भी बरामद किए
क्राइम ब्रांच के एसीपी मनोज दीक्षित के नेतृत्व में एसआई चंदन, एसआई उदयवीर और उनकी टीम ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी की सूचना मिली. सूत्रों से मिली जानकारी और एकाउन्ट नम्बर को ट्रेस कर झारखण्ड के चतरा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है .जिसकी पहचान अनिल गंजु रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किये जा रहे 2 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया, कोविड19 से जुड़ी चीजों की नेताओं ने नहीं की है जमाखोरी
आरोपी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि वो, विकास, चंदन और बिहार- झारखंड के उसके दूसरे साथियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर दिल्ली- एनसीआर के 100 से ज्यादा लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
महामारी का फायदा उठा कर लोगों से ठगी
आरोपी ने बताया कि बिहार के नालंदा के रहने वाले अनिल नाम के एक सख्श ने कुछ दिनों पहले उससे एकाउन्ट के डिटेल लिए थे.. जिसमें वो लोगों को ऑक्सीजन दिलाने का झांसा दे कर पैसे मंगवाया करते थे. आरोपी ने बताया कि अनिल ने ही महामारी का फायदा उठा कर लोगों से ठगी का प्लान बनाया था.
गैंग के सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में लग गयी है, जिससे उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. आरोपी की गिरफ्तारी से क्राइम ब्रांच ने अब तक ठगी के 5 मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें:-नारदा रिश्वत केस : मंत्री फिरहाद हकीम समेत चार लोगों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार