ETV Bharat / state

JNU के समर्थन में उतरे जामिया के छात्र, पेंटिग बनाकर दिया मैसेज

जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र जेएनयू में हुई मारपीट के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. उन्होंने जेएनयू के समर्थन में एक पेंटिग बनाकर एकजुटता का संदेश दिया.

Jamia supports JNU
जेएनयू के समर्थन में जामिया
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Jan 7, 2020, 3:36 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू में गुंडागर्दी के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी विरोध कर रहे हैं. CAA और NRC को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्रों ने पेंटिग बनाकर विरोध जताया. छात्रों ने हिंसा को लेकर जो पेंटिंग बनाई उसमें तमाम यूनिवर्सिटीज की एकजुटता दर्शाई गई है.

दरअसल 5 जनवरी की शाम जेएनयू में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया. गुंडों की इस मार-पिटाई पर जामिया के छात्रों में गुस्सा है.

जेएनयू में हुई मारपीट के खिलाफ विरोध

पेंटिग बनाकर आजादी की मांग

जामिया के छात्रों ने जेएनयू हमले के बाद तमाम यूनिवर्सिटीज को साथ लेकर तिरंगे के रंग की पेंटिग का निर्माण किया. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की एकजुटता दिखाते हुए आजादी की मांग की गई है.

छात्रों में हमले को लेकर रोष

जामिया से पीएचडी कर रहे छात्र हसनैन ने बताया कि इस तरह शिक्षा के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. पहले जामिया में लाईब्रेरी में घुसकर पुलिस के साथ मिलकर इन गुंडों ने मारपीट की और अब देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में घुसकर लड़कियों और अध्यापकों पर हमला किया गया.

हसनैन ने कहा-

जेएनयू हमेशा से जामिया के समर्थन में आगे आया है. आज हम तमाम यूनिवर्सिटीज जेएनयू के साथ हैं. हम मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

बता दें कि इस हिंसा में छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष सहित 34 छात्र घायल हुए हैं. आइशी को आरोप है कि ये हमला बीजेपी और संघ के लोगों ने कराया है.

नई दिल्ली: जेएनयू में गुंडागर्दी के खिलाफ जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र भी विरोध कर रहे हैं. CAA और NRC को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्रों ने पेंटिग बनाकर विरोध जताया. छात्रों ने हिंसा को लेकर जो पेंटिंग बनाई उसमें तमाम यूनिवर्सिटीज की एकजुटता दर्शाई गई है.

दरअसल 5 जनवरी की शाम जेएनयू में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया. गुंडों की इस मार-पिटाई पर जामिया के छात्रों में गुस्सा है.

जेएनयू में हुई मारपीट के खिलाफ विरोध

पेंटिग बनाकर आजादी की मांग

जामिया के छात्रों ने जेएनयू हमले के बाद तमाम यूनिवर्सिटीज को साथ लेकर तिरंगे के रंग की पेंटिग का निर्माण किया. इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी की एकजुटता दिखाते हुए आजादी की मांग की गई है.

छात्रों में हमले को लेकर रोष

जामिया से पीएचडी कर रहे छात्र हसनैन ने बताया कि इस तरह शिक्षा के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है. पहले जामिया में लाईब्रेरी में घुसकर पुलिस के साथ मिलकर इन गुंडों ने मारपीट की और अब देश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में घुसकर लड़कियों और अध्यापकों पर हमला किया गया.

हसनैन ने कहा-

जेएनयू हमेशा से जामिया के समर्थन में आगे आया है. आज हम तमाम यूनिवर्सिटीज जेएनयू के साथ हैं. हम मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.

बता दें कि इस हिंसा में छात्रसंघ अध्‍यक्ष आइशी घोष सहित 34 छात्र घायल हुए हैं. आइशी को आरोप है कि ये हमला बीजेपी और संघ के लोगों ने कराया है.

Intro:नई दिल्ली । जेएनयु में हुई गुंडागर्दी के खिलाफ जामिया युनीवर्सिटी ने भी विरोध जताया है। CAA और NRC को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच स्टुडेंट्स ने पैंटिग्स बनाकर जेएनयु में हुई हिंसा को लेकर एक मैसेज पेंटिंग दिया जिसमें तमाम युनीवर्सिटीज़ की एकजुटता को दर्शाते हुई नज़र आया है।Body:दरअसल 5 जनवरी की शाम जेएनयु में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से हमला किया, गुंडों की इस मार पिटाई पर जामिया के छात्रों में गुस्सा है।
पैंटिग बना की आज़ादी की मांग
जामिया के छात्रों ने जेएनयु हमले के बाद तमाम युनीवर्सिटीज़ को साथ लेकर एक तिरंगे रंग की पेंटिग का निर्माण किया। जिसमें DELHI INIVERSITY, JAWAHARLAL UNIVERSITY, JAMIA MILLIA ISLAMIA और अलिगढ़ युनीवर्सिटीज़ की एकजुटता दिखाते हुये आज़ादी की मांग को दर्शाया गया है। ये उम तामाम शिक्षा मंदिरों को इनके एक मेसेज है कि " हम एक हैं"।
जामिया छात्रों में जेएनयु पर हमले को लेकर रोष
जामिया से पीएच डी कर रहे हसनैन ने बताया कि इस तरह शिक्षा के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है । पहले जामिया में लाईब्रेरी में घुसकर पुलिस के साथ मिलकर इन गुंडों ने मार पीटाई की और अब देश की सबसे बड़ी युनीवर्सिटी में घुसकर लड़कियों और अध्यापकों पर हमला किया गया । ये सरकार के इशारे पर काम हो रहा है आगे हसनेन बताया कि जेएनयु हमेशा से जामिया के समर्थन में आगे आया है और जामिया भी । तो हम आज भी तमाम युनीवर्सिटीज़ जेएनयु के साथ हैं और ये मांग करते हैं कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
हिंसा में छात्रसंघ अध्‍यक्ष सहित 34 छात्र घायलConclusion:आपको बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा हिंसक घटना में छात्रसंघ अध्‍यक्ष सहित 34 छात्र घायल हुए हैं, जिनको एम्‍स समेत कर्इ अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया। बाद में इन सबको छुट्टी दे दी गई।
Last Updated : Jan 7, 2020, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.