नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जहां बैज धारक ऑटो और टैक्सी चालकों को रजिस्ट्रेशन करने के बाद 5000 रुपये देने की बात कर रही है. वहीं इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था उन सभी जरूरतमंद रिक्शा चालकों को गुजारा करने के लिए 200 रुपये के साथ उनको 2 समय खाना खिला रही है. संस्था के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा का कहना है कि हम सभी जरूरमंद चालकों की सहायता कर रहे हैं.
बिना बैज धारक कहां जाए
संजीव अरोड़ा का कहना है कि दिल्ली सरकार उन ऑटो रिक्शा चालकों के अकाउंट में 5 हजार रुपये डाल रही है. जिनके पास गाड़ी का बैज है. लेकिन दिल्ली में हजारों ऐसे रिक्शा चालक हैं. जो दूसरों से गाड़ी लेकर चलाते हैं. हम ऐसे लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं. ताकि थोड़ा ही सही मगर उन्हें राहत मिले. साथ ही हम उनके 2 समय खाने की व्यवस्था भी कर रहे हैं.