नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब डेंगू-मलेरिया से जंग लड़ने की कवायद शुरू हो गई है. तीनों निगम अपनी ओर से तेजी से इसके खिलाफ अभियान में जुट गए हैं. ऐसा ही आज साउथ दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में हुआ. आरकेपुरम स्थित मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड(IGL) की तरफ से 24 मोटरयुक्त स्प्रे पंप दिए गए. इस कार्यक्रम में निगम की स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने कहा कि दिल्ली सरकार से कोई फंड नहीं मिल रहा.
इस कार्यक्रम में तुलसी जोशी ने सीएसआर पहल के तहत दक्षिण दिल्ली नगर निगम को 24 मोटरयुक्त स्प्रे पंप प्रदान करने के लिए IGL अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि इन मशीनों का इस्तेमाल कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के नियंत्रण के लिए किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह मशीनें इन कर्तव्यों को पूरा करने में एसडीएमसी के श्रमिकों की दक्षता में वृद्धि करेंगी. उन्होंने सीएसआर के तहत निगम की अधिक से अधिक योजनाओं में योगदान करने के लिए IGL को अनुरोध किया.