नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के कारण बंद किए गए संरक्षित स्मारकों को आज खुलने की मंजूरी दे दी गई है. संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक अभी आगरा के संरक्षित स्मारकों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. वहीं राजधानी दिल्ली में पर्यटक जंतर-मंतर, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला, कुतुबमीनार समेत 10 स्मारकों को खोला गया हैं.
फेस-2 में खुला हुमायूं का मकबरा
आपको बता दें कि दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में हुमायूं का मकबरा स्थित है. लॉकडाउन के बाद अनलॉक फेस-2 में हुमायूं के मकबरे को खोला गया है और अब यहां पर पर्यटकों की संख्या काफी कम दिखाई दे रही है, जो काफी उत्साहित हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब पर्यटकों से बात की तो पर्यटकों का कहना है कि यहां पर डिजिटलाइजेशन का प्रयोग किया जा रहा है.
घूमने के लिए निर्धारित दो समय
आपको बता दें कि भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) के जरिए संरक्षित स्मारकों को 6 जुलाई को खोला जाएगा. और सभी स्मारकों में ई-टिकट का इस्तेमाल किया जा रहा है यानी की टिकट ऑनलाइन ही पर्यटकों को मिल रही है. साथ ही काफी सीमित संख्या में लोगों को स्मारकों में आने दिया जा रहा है. पर्यटकों के लिए दो वक्त निर्धारित किए गए है. पहला समय सुबह 10 बजे और दूसरा शाम को 3 बजे रखा गया है.
क्यूआर कोड से टिकट पेमेंट
पर्यटकों ने बताया कि अगर मौसम सुहाना होता तो बहुत मजा आता. लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही क्यूआर कोड से टिकट का भी ऑनलाइन पेमेंट ली जा रही है.