नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बीच दिल्ली पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरत रही है और गाड़ियों के साथ-साथ आम लोगों की भी चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में हौज खास थाने की पुलिस ने दिल्ली के अरविंदो मार्ग पर पिकेट लगाकर चेकिंग करती नजर आई.
इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ-साथ मिलिट्री के जवान भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आए. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है. वहीं जिन लोगों को कर्फ्यू पास दिया गया है, केवल उन्हें ही आगे जाने दिया जा रहा है. इसी बीच हौज खास थाने के एडिशनल एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि रात में भी दिल्ली पुलिस सक्रिय है और चेकिंग कर रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार केस बढ़ रहे हैं और लॉक डाउन के बावजूद भी लोग अपने घर से बाहर निकल रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए हौज खास थाने की पुलिस टीम यहां पर चेकिंग कर रही है. साथ ही नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.