नई दिल्ली: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है और लोग बप्पा की पूजा में लीन है. देश भर में मंदिर सजे हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर धार्मिक त्योहारों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. हर साल बड़े धूमधाम से मनाए जाने वाला गणेश चतुर्थी पर्व बड़ी सादगी और सरलता से मनाया जा रहा है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर मंदिर में बप्पा को मोदक चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई. मंदिर में एंट्री से पहले टनल सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. गेट के अंदर भी सर्कल किए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालु सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दर्शन कर सके.
सभी गाइडलाइंस का किया गया पालन
मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने बताया सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि आज मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है और पूरे 10 दिन यहां बप्पा की पूजा-अर्चना की जाएगी.