ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील हो रहा फ्रीडम फाइटर का सामुदायिक भवन, दिल्ली सरकार नहीं करती कोई काम - delhi ncr news

दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदुल्लाजाब के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में स्थित सामुदायिक भवन की हालत झज्जर पड़ी है. कई बार शिकायतों के बावजूद दिल्ली सरकार इसे दुरुस्त नहीं करवा रही है.

सामुदायिक भवन
सामुदायिक भवन
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में कांग्रेस सरकार के समय एक सामुदायिक भवन बनाया गया था. लेकिन आज समुदायिक भवन की हालत झज्जर पड़ी हुई है. सामुदायिक भवन में असामाजिक तत्व, नशेड़ीओ और जुआरियों का डेरा रहता है. कई बार स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 7-8 साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है.

स्थानीय निवासी प्रवीण टोकस ने बताया कि बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन उनके दिल्ली में ही समुदाय भवन की हालत खस्ता पड़ी है. इसमें कभी साफ सफाई हुई है. इतना ही नहीं, जो लोग शादी के लिए आते हैं उसका 3 हजार की पर्ची भी काटी जाती है, फिर भी इस समुदायिक भवन की हालत खराब है और इन सब की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है. यहां से आप के विधायक करतार सिंह तंवर हैं. दिल्ली में उनकी सरकार है इसके बावजूद भी इस समुदायिक भवन की कोई देखरेख नहीं की जा रही है.

सामुदायिक भवन

ये भी पढ़ें : टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार

फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के सदस्य प्रवीण टोकस का कहना कि कई बार दिल्ली सरकार के अधिकारी और स्थानीय विधायक से हम इस बारे में शिकायत है और चर्चा कर चुके हैं. लिखित में वह शिकायत भी दे चुके हैं और कई बार दिल्ली सरकार को मेल भी कर चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आज तक इस समुदायिक भवन की हालत को ठीक नहीं किया गया है.

दिल्ली सरकार के समय इस समुदायिक भवन को बनाया गया था तब के सांसद सज्जन कुमार ने इसका उद्घाटन किया गया था. लेकिन आज आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 8 साल हो गए. इस समुदाय भवन को अभी तक ठीक नहीं किया गया है. जगह-जगह से यह समुदायिक भवन टूटा हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली सरकार अपने विकास को लेकर वोट मांग रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में कांग्रेस सरकार के समय एक सामुदायिक भवन बनाया गया था. लेकिन आज समुदायिक भवन की हालत झज्जर पड़ी हुई है. सामुदायिक भवन में असामाजिक तत्व, नशेड़ीओ और जुआरियों का डेरा रहता है. कई बार स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 7-8 साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक इसकी कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है.

स्थानीय निवासी प्रवीण टोकस ने बताया कि बड़ा ही दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में जाकर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं. लेकिन उनके दिल्ली में ही समुदाय भवन की हालत खस्ता पड़ी है. इसमें कभी साफ सफाई हुई है. इतना ही नहीं, जो लोग शादी के लिए आते हैं उसका 3 हजार की पर्ची भी काटी जाती है, फिर भी इस समुदायिक भवन की हालत खराब है और इन सब की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की बनती है. यहां से आप के विधायक करतार सिंह तंवर हैं. दिल्ली में उनकी सरकार है इसके बावजूद भी इस समुदायिक भवन की कोई देखरेख नहीं की जा रही है.

सामुदायिक भवन

ये भी पढ़ें : टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार

फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की आरडब्ल्यूए एसोसिएशन के सदस्य प्रवीण टोकस का कहना कि कई बार दिल्ली सरकार के अधिकारी और स्थानीय विधायक से हम इस बारे में शिकायत है और चर्चा कर चुके हैं. लिखित में वह शिकायत भी दे चुके हैं और कई बार दिल्ली सरकार को मेल भी कर चुके हैं. लेकिन उसके बावजूद भी आज तक इस समुदायिक भवन की हालत को ठीक नहीं किया गया है.

दिल्ली सरकार के समय इस समुदायिक भवन को बनाया गया था तब के सांसद सज्जन कुमार ने इसका उद्घाटन किया गया था. लेकिन आज आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 8 साल हो गए. इस समुदाय भवन को अभी तक ठीक नहीं किया गया है. जगह-जगह से यह समुदायिक भवन टूटा हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली सरकार अपने विकास को लेकर वोट मांग रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.