नई दिल्ली: मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के गौतम नगर में अनमोल सहारा फाउंडेशन (Anmol Sahara Foundation) और आई केयर सेंटर (Eye Care Centre) की तरफ से निशुल्क महिलाओं के लिए एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. यहां पर अनमोल सहारा फाउंडेशन के सदस्य और उनके परिजनों के लिए आंखों का चेकअप किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में आई केयर सेंटर ने सहभागिता निभाई.
अनमोल सहारा फाउंडेशन की मेंबर और संस्थापक सदस्य एकता गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था सामाजिक कार्य करती है और हमारी संस्थाओं में महिलाएं काफी जुड़ी हुई है. रविवार को निशुल्क आई चेक अप कैंप का आयोजन किया गया. संस्थान की महिलाओं और उनके घर के परिजनों की आंखों का चेकअप किया जा रहा है. इससे पहले भी हमारी संस्थान की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था और इसके बाद चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा. लोगों की आंखों की जांच की गई और यह पूरा का पूरा निशुल्क चेक अप कैंप है जिसके बाद जिनकी आंखों में परेशानी है उन्हें दवा भी दी जाएगी और चश्मे भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हमारे साथ आई केयर सेंटर के डॉक्टर भी साथ दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मासूम के सामने ही पिता ने मां का रेत दिया गला, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी
आई केयर सेंटर के डॉक्टर फरहान ने बताया कि अनमोल सहारा फाउंडेशन की तरफ से इस कैंप का आयोजन किया गया है और आई केयर सेंटर बीच में शामिल हुआ है. यहां पर कई महिलाओं का आई चेकअप किया गया है और यह निशुल्क आई चेक अप कैंप है यहां पर काफी संख्या में महिला अपनी आंख की जांच कराने के लिए आए और उन्हें दवा भी दी गई है. आगे जो भी परेशानी होगी उसका भी इलाज आई केयर सेंटर की तरफ से किया जाएगा.