नई दिल्ली : बीते कुछ सालों से देश समेत विश्व भर में हर साल हृदय रोग से लाखों लोगों की मौत हो रही है, जिसको लेकर आम लोगों के साथ चिकित्सा विज्ञान भी चिंतिति है. 29 सतिबंर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. इसके मद्देनजर हार्ट की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अब तमाम संस्थाओं और बुद्धिजीवी लोगों की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम के तहत ये बताने का प्रयास किया गया कि हार्ट की बीमारियों से किस तरह खुद को बचाया जा सकता है और आखिर किन लक्षणों को देखकर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. ताकि हृदय रोग से लोगों की जान बचाई जा सके. दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल ने वर्ल्ड हार्ट डे जागरूकता कार्यक्रम के तहत थीम Ride, Run,Walk रखा गया और इस मौके पर फॉर्टिस हॉस्पिटल में योग का आयोजन भी करवाया गया.
इस जागरूकता कार्यक्रम में सैकड़ों डॉक्टरों समेत 600 लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग ऑफ़ से हुई जिसके बाद साइकिल चालकों ने कई किलोमीटर साइकिल चलाकर वर्ल्ड हार्ट डे के बारे में जागरूकता फैलाई. साइकिल चालकों के बाद वॉकथॉन (पैदल रैली) का भी आयोजन हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इसे मौके पर डॉक्टरों ने बताया किे स्वस्थ बने रहने के लिए हमें हर रोज व्यायाम और टेंशनफ्री रहने की कोशिश करनी चाहिए. ताकि हमारा शरीर और हमारा हार्ट बीमारियों से सुरक्षित रहे.