नई दिल्ली: दिल्ली एम्स अस्पताल के बाहर सामाजिक संस्थान मानव अधिकार और महिला हॉकर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लोगों को भोजन वितरित किया. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को कपड़े भी दिए गए. वहीं इस मौके पर नई दिल्ली जिला से बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी पहुंचे. मकर संक्रांति के मौके पर करीब एक हजार लोगों को भोजन बांटा गया, जब कि 800 लोगों को गर्म कपड़े दिए गए.
नई दिल्ली जिला से बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने मानव अधिकार एनजीओ और महिला हॉकर्स वेलफेयर एसोसिएशन की तारीफ की और कहा कि पूरे देश भर में आज मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. यह लोग एम्स अस्पताल के बाहर जरूरतमंद लोगों को भोजन करा रहे हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भी दिए जा रहे हैं. यह एक नेक काम है. मानव अधिकार सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा है कि सेवा भाव से हम लोगों की आज सेवा कर रहे हैं. हमें काफी अच्छा लग रहा है और हमारी संस्थान ने इस कड़ाके की ठंड पर समय-समय पर इस तरह का कार्यक्रम किया जाता है. आज मकर संक्रांति है और इस दिन हमने एम्स के बाहर गर्म कपड़ों का वितरण और लोगों को भोजन बांटा.
ये भी पढ़ें: Rajouri Garden Road Rage : टक्कर मारने के बाद कार सवार ने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक घसीटा
मानव अधिकार सामाजिक संस्थान की तरफ से अनिल गुप्ता, सतेंद्र बसोया, नरेंद्र शर्मा, रोहतास सिंह, ललित गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, सीमा धीमान शामिल हुए और उन्होंने जरूरतमंदो को गर्म कपड़े बाटें और भोजन कराया. बता दें कि दिल्ली एम्स में इलाज कराने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं. कुछ लोग तो काफी गरीब होते हैं, जो एम्स के बाहर रहते हैं और वहीं सोते हैं.
ये भी पढ़ें: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले CBSE ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, जानिए क्या कहा