नई दिल्लीः यातायात के भारी दबाव और जाम से राहत दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने आउटर रिंग रोड पर कालकाजी मंदिर से एमबी रोड पर लालकुआं टी-प्वाइंट को जोड़ने वाले मां आनंदमयी मार्ग पर इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की है. साढ़े पांच किलोमीटर के मां आनंदमयी मार्ग पर इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कारिडोर बन जाने से गोविंदपुरी, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, सी लाल चौक, ओखला फेस एक, दो व तीन, तेहखंड गांव, तुगलकाबाद गांव, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश, श्रीनिवासपुरी, संगम विहार आदि के लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी.
पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार, साढ़े पांच किलोमीटर का यह कॉरिडोर पूरी तरह से सिग्नल फ्री होगा. कॉलोनियाें में जाने के लिए जहां जरूरत होगी, वहां छोटे यू-टर्न बनाए जाएंगे. गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन और ईएसआइसी अस्पताल ओखला पर यू-टर्न बनाए जाएंगे. लोगों की मांग और सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर इनकी संख्या घट-बढ़ भी सकती है. कॉरिडोर पर इसी साल काम शुरू कर दिया जाएगा.
![ETV GFX](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-06-2023/18872008_jaam.jpg)
साइकिल ट्रैक और सुरक्षित फुटपाथ भी बनेगा
पीडब्ल्यूडी सूत्रों के अनुसार, इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर पर साइकिल के लिए अलग ट्रैक और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित फुटपाथ भी बनाया जाएगा, ताकि कोरिडोर पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे का खतरा कम हो जाए. इसके लिए भूमि सर्वे भी किया जाएगा. गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन रेडलाइट को छोड़कर मां आनंदमयी मार्ग पर पर्याप्त जगह है. इस पूरे मार्ग पर सर्विस लेन है, जिस कारण साइकिल ट्रैक और फुटपाथ बनाने में जगह की समस्या नहीं होगी. सी लाल चौक, गिरी नगर और तेहखंड गांव के आसपास अतिक्रमण की समस्या है, जिसे निर्माण कार्य शुरू होने से पहले दूर कर लिया जाएगा. कॉरिडोर को खूबसूरत और ईको फ्रेंडली बनाने के लिए इसके चौड़े डिवाइडर पर पौधे और डिजाइनर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
क्राउन प्लाजा रेडलाइट पर बनेगा अंडरपास
मां आनंदमयी मार्ग और ओखला एस्टेट मार्ग क्राउन प्लाजा रेडलाइट पर एक दूसरे को क्रास करते हैं. इस रेडलाइट को सिग्नल फ्री करने के लिए मां आनंदमयी मार्ग पर अंडरपास बनाने की योजना है. दरअसल, कुछ साल पहले सरिता विहार अंडरपास बन जाने के बाद से ओखला एस्टेट मार्ग पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है, क्योंकि नोएडा से सीआर पार्क, कालकाजी, गोविंदपुरी, नेहरू प्लेस, संगम विहार, ओखला आदि आने-जाने के लिए यह शार्टकट पड़ता है. इसलिए क्राउन प्लाजा रेडलाइट पर सुबह-शाम पीक आवर में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं. यह रेडलाइट सिग्नल फ्री हो जाने पर लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.
ये भी पढे़ंः Delhi : फ्लाईओवरों के नीचे बनेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन, अवैध अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा