नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में दो बदमाशों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक बदमाश के दोस्त ने संगम विहार में लगे कांवड़ कैम्प पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
प्राथमिक जांच में पता चला कि वेदप्रकाश संगम विहार इलाके का घोषित अपराधी है और हरेन्द्र तिगड़ी इलाके का घोषित अपराधी है. हालांकि, दोनों दोस्त हैं और दोपहर में कांवड़ कैम्प में दोनों सेवा करने के लिए पहुंचे थे.
थप्पड़ का बदला लेने के लिए चलाई गोली
यहीं कांवड कैम्प में सेवा करने के दौरान वेदप्रकाश ने हरेन्द्र के दोस्त को थप्पड़ मार दिया. हरेन्द्र ने वेदप्रकाश का विरोध किया और दोनों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद हरेन्द्र अपने साथियों के साथ वहां से चला गया और देर रात वापस आया. हरेन्द्र के साथियों ने आते ही वेदप्रकाश पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि हमले में वेदप्रकाश बच गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने वेदप्रकाश का बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों हरेन्द्र, किरण कुमार, हरीश, दिलीप और काशिम को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले पर पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि 26 जुलाई की रात करीब 1.35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि संगम विहार PWD कार्यालय में लगे कांवड़ कैम्प में गोलियां चल रही हैं.
चार राउंड चली गोलियां
जिसके बाद SHO संगम विहार, एसआई गौरव दलाल, हेडकांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल दिनेश की टीम मौके पर पहुंची. जहां मौजूद पवन मिश्रा ने पुलिस को बताया कि चार लोग गाड़ी से आए थे और कांवड कैम्प में अपने दोस्तों के साथ सेवा कर रहे वेदप्रकाश पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
आरोपियों ने करीब 4 राऊंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. पुलिस टीम ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.