नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों में क्राइम की कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई है, जिससे दिल्ली के लोग अब अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हाल ही के कुछ दिनों में दिल्ली में कई मर्डर और फायरिंग की घटनाएं सामने आई है. ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार का है, जहां दो पक्षों में विवाद और हाथापाई के बाद गोली चल गई.
दक्षिणी दिल्ली डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार रात संगम विहार थाने को जाट धर्मशाला जी ब्लॉक के पास हाथापाई की घटना की कॉल प्राप्त हुई थी. डीसीपी ने बताया कि रात करीब 10:30 बजे जाट धर्मशाला जी ब्लॉक संगम विहार के पास अंकित हरसाना और अजहरुद्दीन, इकबाल व अन्य के बीच झगड़ा हो जाता है. अंकित ने खुद को अपमानित महसूस किया और बबलू, सुनील और कुछ अन्य लोगों को जाट धर्मशाला में बुलाया, जहां झगड़ा शुरू हो गया था. वाद विवाद में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग आपस में लड़ने लगे, जिसमें अजहरुद्दीन और इकबाल घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें: Double Murder in Delhi: आरके पुरम में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, CM केजरीवाल ने जताया दुख
वहीं, रात लगभग 12:37 बजे तीन लड़के मोटरसाइकिल पर गली नंबर एच 16 संगम विहार में आए और अमित के घर के सामने हवाई फायरिंग की. उन्होंने गेट के बाहर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया और मोटरसाइकिल पर भाग गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: Gang War in Delhi: जाफराबाद फायरिंग में नासिर और छेनू गैंग का हाथ, मामले की जांच में जुटी पुलिस