ETV Bharat / state

कोई बना PMO का अधिकारी तो कोई BJP अध्यक्ष का PA, फिर लूट लिया पूर्व सैनिक का लाखों रुपया

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रहने वाले मुकेश कांडपाल भारतीय सेना से रिटायर हैं. वो एक्स सर्विसमैन कोटे से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें पेट्रोल पंप नहीं मिला.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:09 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:54 PM IST

पीएमओ का अधिकारी बनकर पूर्व सैनिक से 91 लाख की ठगी की

नई दिल्ली: सेना से रिटायर हुए उत्तराखंड के एक शख्स को अपने लिए किसी काम की तलाश थी. उसने सोचा कि अगर उसे पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिल जाये तो उसका बुढ़ापा आराम से कट जाएगा. इसके लिए उसने कोशिश तो की, लेकिन वो ठगों के चंगुल में फंस गया. कोई उससे पीएमओ अधिकारी तो कोई बीजेपी अध्यक्ष का पीए बनकर मिला. उन्होंने इस शख्स से 91 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रहने वाले मुकेश कांडपाल भारतीय सेना से रिटायर हैं. वो एक्स सर्विसमैन कोटे से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें पेट्रोल पंप नहीं मिला. इस बीच उनकी मुलाकात होसला मिश्रा से हुई. वो भी उत्तराखंड का रहने वाला था.

fake pmo officer done cheated to ex armyman with 91 lakhs
91 लाख रुपए की ठगी

उसने बताया कि वो उसे आसानी से गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा सकता है. उसने उन्हें शैलेश नाथ तिवारी नामक शख्स से मिलाया. शैलेश ने उन्हें बताया कि उसके राजनीतिक संपर्क हैं और वो उन्हें अपने साथ दिल्ली ले आया.

fake pmo officer done cheated to ex armyman with 91 lakhs
पूर्व सैनिक से लाखों की ठगी

पीएमओ का अधिकारी बनकर मिला अनूप
दिल्ली में अनूप नाम के शख्स से पीड़ित मुकेश को मिलवाया गया, जिसने बताया कि वह पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी है. उनका भाई पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेट्री है और उनके माध्यम से वो गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा देगा. इस तरह इन लोगों ने मुकेश से लगभग 45 लाख रुपये ले लिए. उसे कुछ फर्जी दस्तावेज दिए गए ताकि उसे विश्वास हो जाये.

बीजेपी अध्यक्ष का पीए बनकर ठगी रकम
आरोपियों ने मुकेश को बाद में एक शख्स से मिलवाया जिसने बताया कि वो एक सांसद का पीए है. उसने मुकेश की मुलाकात असलम खान से करवाई, जिसने खुद को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पीए बताया. इन लोगों ने भी मुकेश से लगभग 46 लाख रुपये ले लिए. लगभग 91 लाख रुपये देने के बाद मुकेश को ठगी का एहसास हुआ. उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल नार्थ एवेन्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: सेना से रिटायर हुए उत्तराखंड के एक शख्स को अपने लिए किसी काम की तलाश थी. उसने सोचा कि अगर उसे पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिल जाये तो उसका बुढ़ापा आराम से कट जाएगा. इसके लिए उसने कोशिश तो की, लेकिन वो ठगों के चंगुल में फंस गया. कोई उससे पीएमओ अधिकारी तो कोई बीजेपी अध्यक्ष का पीए बनकर मिला. उन्होंने इस शख्स से 91 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रहने वाले मुकेश कांडपाल भारतीय सेना से रिटायर हैं. वो एक्स सर्विसमैन कोटे से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें पेट्रोल पंप नहीं मिला. इस बीच उनकी मुलाकात होसला मिश्रा से हुई. वो भी उत्तराखंड का रहने वाला था.

fake pmo officer done cheated to ex armyman with 91 lakhs
91 लाख रुपए की ठगी

उसने बताया कि वो उसे आसानी से गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा सकता है. उसने उन्हें शैलेश नाथ तिवारी नामक शख्स से मिलाया. शैलेश ने उन्हें बताया कि उसके राजनीतिक संपर्क हैं और वो उन्हें अपने साथ दिल्ली ले आया.

fake pmo officer done cheated to ex armyman with 91 lakhs
पूर्व सैनिक से लाखों की ठगी

पीएमओ का अधिकारी बनकर मिला अनूप
दिल्ली में अनूप नाम के शख्स से पीड़ित मुकेश को मिलवाया गया, जिसने बताया कि वह पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी है. उनका भाई पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेट्री है और उनके माध्यम से वो गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा देगा. इस तरह इन लोगों ने मुकेश से लगभग 45 लाख रुपये ले लिए. उसे कुछ फर्जी दस्तावेज दिए गए ताकि उसे विश्वास हो जाये.

बीजेपी अध्यक्ष का पीए बनकर ठगी रकम
आरोपियों ने मुकेश को बाद में एक शख्स से मिलवाया जिसने बताया कि वो एक सांसद का पीए है. उसने मुकेश की मुलाकात असलम खान से करवाई, जिसने खुद को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पीए बताया. इन लोगों ने भी मुकेश से लगभग 46 लाख रुपये ले लिए. लगभग 91 लाख रुपये देने के बाद मुकेश को ठगी का एहसास हुआ. उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल नार्थ एवेन्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:नई दिल्ली
सेना से सेवानिवृत्त हो चुके उत्तराखंड के एक शख्स को अपने लिए किसी काम की तलाश थी. उसने सोचा कि अगर उसे पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी मिल जाये तो उसका बुढापा आराम से कट जाएगा. इसके लिए उसने प्रयास किया तो वह ठगों के चंगुल में फंस गया. कोई उससे पीएमओ अधिकारी तो कोई भाजपा अध्यक्ष का पीए बनकर मिला. उन्होंने इस शख्स से 91 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर नार्थ एवेन्यू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


Body:जानकारी के अनुसार उत्तराखंड का रहने वाला मुकेश कांडपाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है. वह एक्स सर्विसमैन कोटे से पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी लेना चाहता था. इसके लिए उसने काफी कोशिश की लेकिन उसे पेट्रोल पंप नहीं मिला. इस बीच उसकी मुलाकात होसला मिश्रा से हुई. वह भी उत्तराखंड का रहने वाला था. उसने बताया कि वह उसे आसानी से गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा सकता है. उसने उसे शैलेश नाथ तिवारी नामक शख्स से मिलाया. शैलेश ने उन्हें बताया कि उसके राजनीतिक संपर्क हैं और वह उसे अपने साथ दिल्ली ले आया.


पीएमओ का अधिकारी बनकर मिला अनूप
दिल्ली में अनूप नामक शख्स से मुकेश को मिलवाया गया जिसने बताया कि वह पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी है. उनका भाई पीएमओ में ज्वाइंट सेक्रेट्री है और उनके माध्यम से वह गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवा देगा. इस तरह इन लोगों ने मुकेश से लगभग 45 लाख रुपये ले लिए. उसे कुछ फर्जी दस्तावेज दिए गए ताकि उसे विश्वास हो जाये.






Conclusion:भाजपा अधयक्ष का पीए बनकर ठगी रकम
आरोपियों ने मुकेश को बाद में एक शख्स से मिलवाया जिसने बताया कि वह एक सांसद का पीए है. उसने मुकेश की मुलाकात असलम खान से करवाई जिसने खुद को भाजपा अध्यक्ष का पीए बताया. इन लोगों ने भी मुकेश से लगभग 46 लाख रुपये ले लिए. लगभग 91 लाख रुपये देने के बाद मुकेश को ठगी का एहसास हुआ. उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. इस बाबत नार्थ एवेन्यू पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.