नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने स्वतंत्रता दिवस के दिन वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी CBI अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नकली पहचान पत्र वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई है. आरोपी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला बताया जा रहा है और वर्तमान में वह किशनगढ़ में रहता है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर थाना किशनगढ़ के कर्मचारियों को क्षेत्राधिकार में तैनात कर दिया गया था. एसीपी जी के पी एस यादव ने किशनगढ़ थाने के एसएचओ विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मिंटू, राजवीर कॉन्स्टेबल संजय को शामिल किया गया. टीम को अरूणा आसफ अली रोड पर वाहन चेकिंग के लिए तैनात कर दिया गया.
ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक बुलेट मोटरसाइकिल पर आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ करने पर वह खुद को एक सीबीआई के अधिकारी बताने लगा. लेकिन जब पुलिस की नजर उसके आई कार्ड पर गई तो उसका आई कार्ड फर्जी निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उसकी पहचान राकेश कुमार यादव के रूप में हुई और उसके कब्जे से पैन कार्ड, नकली पहचान पत्र बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.