नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित मेहरचंद मार्केट में बीजेपी द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी पहुंचीं.
'हर रविवार को लगता है कैम्प'
सांसद लेखी का कहना है कि यह कार्यक्रम पुराना है. हर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं न कहीं कैंप लगाया जाता है और कोरोना काल का यह तीसरा कैंप है. जहां पर लोग आकर के आंखों की जांच करवा रहे हैं और दवाइयां भी ले जा रहे हैं.
साथ ही सांसद मीनाक्षी लेखी बताती हैं कि हर कैंप में 800 से 1200 लोग आते हैं. उन लोगों को सीधा फायदा होता है. कैंप में चश्मों का वितरण दवाइयों का वितरण भी किया जाता है जो दवाइयां मौके पर उपलब्ध होती हैं उन दवाइयों को दिया जाता है. जो दवाइयां मौके पर उपलब्ध नहीं होती डॉक्टरों द्वारा उन दवाइयों को लिख दिया जाता है जिससे मरीज बाहर से उन दवाइयों को बड़ी आसानी से खरीद सकता है.
ये भी पढे़ं- अंतराष्ट्रीय महिला दिवसः एम्स आरडीए महिलाओं को दिला रहा है सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
ये भी पढे़ं- स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, 5 मोबाइल बरामद
मेहरचंद मार्केट में लगे कैम्प से लोगों को फायदा
सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि लोधी कॉलोनी स्थित मेहरचंद मार्केट में कैंप लगने से हजारों लोगों को फायदा होगा और यहां पर स्लम एरिया भी है उन सभी स्लम एरिया को यह शिविर कवर कर रहा है. लोग बढ़-चढ़कर शिविर में अपनी जांच और इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं.