ETV Bharat / state

ईटीवी मोहल्ला: पानी-सीवर-मोहल्ला क्लीनिक तक नहीं, छतरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट - छतरपुर विधानसभा की खबरें

स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी के सभी दावों को खोखला बताया है. उनका आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने ना ही कोई नाली बनवाई और ना ही पानी के निकास की कोई दूसरी व्यवस्था की. साथ ही कहा कि सीवर बनवाने के दावे बस पोस्टर तक ही सीमित रहे, हकीकत में तब्दील नहीं हो पाए.

ईटीवी मोहल्ला
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार को लेकर आम आदमी की क्या राय है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत दुर्गा आश्रम कॉलोनी के लोगों से खास बातचीत की गई.

ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत की टीम छतरपुर विधानसभा इलाके में पहुंची. दुर्गा आश्रम इसी इलाके के अंतर्गत आता है. दुर्गा आश्रम के निवासियों से हुई बातचीत ने आम आदमी पार्टी के किए जा रहे सभी दावों की पोल खोलकर रख दी.

छतरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

'केजरीवाल के दावे खोखले'
स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी के सभी दावों को खोखला बताया है. उनका आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने न ही कोई नाली बनवाई और न ही पानी के निकास की कोई दूसरी व्यवस्था की. साथ ही कहा कि सीवर बनवाने के दावे बस पोस्टर तक ही सीमित रहे, हकीकत में आजतक तब्दील नहीं हो पाए.

'मिलते हैं सिर्फ कोरे वादे'
एक दूसरे निवासी ने आरोप लगाया कि पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ 6 महीने ही पानी आया है. साथ ही मीटर भी नहीं लगाया जा रहा है. जिससे स्थानीय निवासी विधायक से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. उनका कहना है कि जब भी विधायक जी को समस्या से रूबरू करवाया जाता है तो वो बस कोरे वादे कर वापस लौटा देते हैं. उनके पास इतनी फुरसत नहीं होती कि वे एक बार आकर इलाके का जायजा ले सकें.

विधायक ने नहीं ली कोई सुध
कई स्थानीय निवासी विधायक से खासे नाराज दिखें. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने वोट मांगते समय जितने वादे किए थे, वे सब हवा-हवाई निकले. न सड़कें बनी, न सीसीटीवी कैमरे लगे, न ही पानी का कोई निकास बना. आलम यह है कि जब पानी आता है तो बिजली काट दी जाती है और बिजली रहती है तो पानी नहीं आता. एक स्थानीय निवासी ने तो विधायक महोदय पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन विधायक महोदय ने कभी इलाके के लोगों की सुध ही नहीं ली. जबकि कम से कम पुराने विधायक कभी-कभी दर्शन तो दे दिया करते थे.

chhatarpur people
छतरपुर के स्थानीय निवासी

'फ्री यात्रा सिर्फ वोट बटोरने का स्टंट'
डीटीसी और मेट्रो सेवा फ्री करने को लेकर आम जनता का कहना है कि जब लोगों को मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवाई जा सकती तो बस में यात्रा फ्री करने का क्या फायदा है. वहीं महिला निवासियों ने फ्री बस सेवा को गलत फैसला बताया है और कहा कि यह सरकार का केवल वोट बटोरने का स्टंट है.

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में मोहल्ला क्लीनिक भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इलाके में कोई अस्पताल नहीं होने से प्राथमिक उपचार के लिए भी लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है. निवासियों का कहना है कि उनका इलाका सबसे उपेक्षित इलाका है. जहां सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार को लेकर आम आदमी की क्या राय है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत दुर्गा आश्रम कॉलोनी के लोगों से खास बातचीत की गई.

ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत की टीम छतरपुर विधानसभा इलाके में पहुंची. दुर्गा आश्रम इसी इलाके के अंतर्गत आता है. दुर्गा आश्रम के निवासियों से हुई बातचीत ने आम आदमी पार्टी के किए जा रहे सभी दावों की पोल खोलकर रख दी.

छतरपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

'केजरीवाल के दावे खोखले'
स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी के सभी दावों को खोखला बताया है. उनका आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने न ही कोई नाली बनवाई और न ही पानी के निकास की कोई दूसरी व्यवस्था की. साथ ही कहा कि सीवर बनवाने के दावे बस पोस्टर तक ही सीमित रहे, हकीकत में आजतक तब्दील नहीं हो पाए.

'मिलते हैं सिर्फ कोरे वादे'
एक दूसरे निवासी ने आरोप लगाया कि पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ 6 महीने ही पानी आया है. साथ ही मीटर भी नहीं लगाया जा रहा है. जिससे स्थानीय निवासी विधायक से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. उनका कहना है कि जब भी विधायक जी को समस्या से रूबरू करवाया जाता है तो वो बस कोरे वादे कर वापस लौटा देते हैं. उनके पास इतनी फुरसत नहीं होती कि वे एक बार आकर इलाके का जायजा ले सकें.

विधायक ने नहीं ली कोई सुध
कई स्थानीय निवासी विधायक से खासे नाराज दिखें. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने वोट मांगते समय जितने वादे किए थे, वे सब हवा-हवाई निकले. न सड़कें बनी, न सीसीटीवी कैमरे लगे, न ही पानी का कोई निकास बना. आलम यह है कि जब पानी आता है तो बिजली काट दी जाती है और बिजली रहती है तो पानी नहीं आता. एक स्थानीय निवासी ने तो विधायक महोदय पर चुटकी लेते हुए कहा कि इन विधायक महोदय ने कभी इलाके के लोगों की सुध ही नहीं ली. जबकि कम से कम पुराने विधायक कभी-कभी दर्शन तो दे दिया करते थे.

chhatarpur people
छतरपुर के स्थानीय निवासी

'फ्री यात्रा सिर्फ वोट बटोरने का स्टंट'
डीटीसी और मेट्रो सेवा फ्री करने को लेकर आम जनता का कहना है कि जब लोगों को मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवाई जा सकती तो बस में यात्रा फ्री करने का क्या फायदा है. वहीं महिला निवासियों ने फ्री बस सेवा को गलत फैसला बताया है और कहा कि यह सरकार का केवल वोट बटोरने का स्टंट है.

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि उनके इलाके में मोहल्ला क्लीनिक भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इलाके में कोई अस्पताल नहीं होने से प्राथमिक उपचार के लिए भी लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है. निवासियों का कहना है कि उनका इलाका सबसे उपेक्षित इलाका है. जहां सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया है.

Intro:नई दिल्ली ।

दिल्ली में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार को लेकर आम आदमी की क्या राय है इसका जायज़ा लेने के लिए ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत छतरपुर विधानसभा के अंतर्गत दुर्गा आश्रम कॉलोनी के लोगों से खास बातचीत की गई. वहीं इस बातचीत के दौरान जनता अपने विधायक से पूरी तरह से असंतुष्ट नज़र आई. वहीं लोगों ने आम आदमी पार्टी द्वारा किये गए सभी वादों को खोखला बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी के पांच साल के कार्यकाल में छतरपुर के निवासियों के हित में कोई कार्य नहीं किया गया. न सीवर बने, न सीसीटीवी लगे और न ही पानी के निकास की व्यवस्था की गई. और जब कुछ दिन कार्यकाल के शेष हैं तो महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर शुरू कर दिया है जिसे जनता ने पूरी तरह से गलत बताया है.


Body:ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के दौरान छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गा आश्रम के निवासियों से हुई बातचीत ने आम आदमी पार्टी द्वारा किये जा रहे अभी दावों की पोल खोलकर रख दी. वहीं स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी के सभी दावों को खोखला बताया है. उनका आरोप है कि आप सरकार ने न ही कोई नाली बनवाई और न ही पानी के निकास की कोई अन्य व्यवस्था की. साथ ही कहा कि सीवर बनवाने के दावे बस पोस्टर तक ही सीमित रहे, हकीकत में आजतक तब्दील नहीं हो पाए. वहीं एक अन्य निवासी ने आरोप लगाया कि पांच साल के कार्यकाल में केवल 6 महीने ही पानी आया है. साथ ही मीटर भी नहीं लगाया जा रहा है. वहीं स्थानीय निवासी विधायक से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. उनका कहना है कि जब भी विधायक जी को समस्या से अवगत करवाया जाता है तो वो बस कोरे वादे कर वापस लौटा देते हैं और उनके पास इतनी फुरसत नहीं होती कि वे एक बार आकर इलाके का जायज़ा ले सकें.

वहीं कई स्थानीय निवासी विधायक से खासे नाराज दिखे. उनका कहना था कि इस सरकार ने वोट मांगते समय जितने वादे किए थे सब हवाहवाई निकले. न सड़कें बनी, न सीसीटीवी कैमरे लगे, न ही पानी का कोई निकास बना. आलम यह है कि जब पानी आता है तो बिजली काट दी जाती है और बिजली रहती है तो पानी नहीं आता. एक स्थानीय निवासी ने तो विधायक महोदय पर चुटकी लेते हुए कहा इन विधायक महोदय ने कभी इलाके के लोगों की सुध ही नहीं ली जबकि कम से कम पुराने विधायक कभी कभी दर्शन तो दे दिया करते थे.

वहीं डीटीसी और मेट्रो सेवा फ्री करने को लेकर आम जनता का कहना है कि जब लोगों को मूलभूत सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवाई जा सकती तो बस में यात्रा फ्री करने का क्या फायदा है. वहीं महिला निवासियों ने फ्री बस सेवा को गलत फैसला बताया है और कहा कि यह सरकार का केवल वोट बटोरने का स्टंट है. वहीं महिलाओं ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक भी उनके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है. उनका कहना है कि क्षेत्र में कोई अस्पताल नहीं है. प्राथमिक उपचार के लिए भी लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है.


Conclusion:वहीं छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्गा आश्रम इलाके के निवासियों में आप सरकार को लेकर खासी नाराज़गी है. निवासियों का कहना है कि उनका इलाका सबसे अपेक्षित इलाका है जहां सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.