नई दिल्ली: द्वारका जिले की साइबर सेल की टीम ने 3 दिनों में दिल्ली एनसीआर और राजस्थान में छापेमारी कर द्वारका साउथ थाना के साथ मिलकर 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस टीम ने इन मोबाइल फोन काे इस्तेमाल कर रहे 30 लोगों का पहचान कर उनको भी नोटिस दिया है.यह कार्रवाई चोरी, छीने हुए या लुटे हुए मोबाइल फोन ढूंढने के लिए जिले की साइबर सेल द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत की गई है.
नवंबर में बरामद किए थे 333 मोबाइल
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मोबाइल फोन को ढूंढ़ कर बरामद करने की यह मुहिम एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में साइबर सेल के इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा, एसएचओ राकेश डडवाल, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, नरसी और कांस्टेबल रवि की टीम द्वारा शुरू की गई थी. जिसमें टीम ने द्वारका जिला के अलग-अलग थाना की टीम के साथ मिलकर नवंबर महीने में भी दिल्ली और अन्य राज्यों में छापेमारी कर 333 मोबाइल फोन बरामद किए थे.
ये भी पढ़ें:-आप नेताओं को मानहानि का नोटिस, एमसीडी की छवि बिगाड़ने का आरोप
इसी कड़ी में बीते 3 दिनों में साइबर सेल की टीम ने द्वारका साउथ थाना की टीम के साथ मिलकर 51 मोबाइल फोन बरामद किया है. जो दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान में इस्तेमाल किए जा रहे थे.
आगे भी जारी रहेगी मुहिम
डीसीपी ने बताया की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी. जिससे पुलिस चोरी हुए या लूट में मोबाइल फोनों को ढूंढ़ कर उनके असली मालिक तक पहुंचा सके. पुलिस मोबाइल छीनने वाले या चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई कर रही है. जिससे इस तरह की वारदात में भी कमी आ सके.