नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) के दूसरे चरण के तिथियों की घोषणा कर दी है. विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in पर 30 अगस्त से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर है, जबकि 14 सितंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के वे छात्र जो ओपन बुक परीक्षा के पहले चरण में किसी भी कारन से परीक्षा नहीं दे पाए थे या पहले की आंसर स्क्रिप्ट की स्कैन किए गए इमेज को जमा करने में विफल रहे थे, या पीडब्ल्यूडी श्रेणी के वे छात्र जो परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित हुए थे. लेकिन कुछ पेपर में अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं. वे दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
छात्रों को खुद लानी होगी आंसर शीट
इस परीक्षा में छात्रों को खुद ए 4 साइज की आंसर शीट और इलेक्ट्रोनिक उपकरण मसलन स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैबलेट लाना होगा. विश्वविद्यालय के अनुसार ओपन बुक परीक्षा के दूसरे चरण में पत्राचार विद्यालय और नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हो पाएंगे. ऐसे छात्रों के परिणाम तैयार करने के लिए सर्वोत्तम ग्रेड या स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा. बता दें कि परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा.