नई दिल्लीः एनडीएमसी के चरक पालिका हॉस्पिटल के डॉ. आनंद कोरोना टीका लेने वाले एनडीएमसी हॉस्पिटल के पहले डॉक्टर बने. टीका लेने के पहले अस्पताल के दूसरे डॉक्टर ने उनका पूरे जोश के साथ हौसला अफजाई की और उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही उम्मीद जताई कि डॉ. आनंद के ऊपर वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े.
टीका लगाने से पूर्व डॉ. आनंद ने पूरे जोश के साथ अस्पताल के सभी डॉक्टरों की शुभकामनाएं स्वीकार की और कहा कि वह टीका लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हें देश के वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार वैक्सीन के ऊपर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि भगवान उनके साथ हैं, तो डरने की क्या बात है? अभी तक वह कोरोना से बचे रहें तो वैक्सीन लेने के बाद कोरोना उनका क्या कर लेगा.
'इस दिन का इंतजार पूरे देश को था'
डॉ. आनंद ने बताया कि इस दिन का इंतजार देश भर के लोग कर रहे थे. हमें पूरा विश्वास है कि सब कुछ अच्छा होगा. वैक्सीन लगाने के बाद एक बार फिर जिंदगी सामान्य पटरी पर लौट आएगी. एक साल से लोग कोरोना वायरस से परेशान थे. जहां तक इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट की बात है, तो जितना दूसरे वैक्सीन को लेकर डर होता है, उतना ही डर इस वैक्सीन के साथ भी है, लेकिन इससे लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है.
ट्रायल में बाद वैक्सीन सुरक्षित
डॉ. आनंद ने कहा कि सभी लोग टीका लगाकर सुरक्षित हो सकते हैं. इस वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है. अगर आप पहले की तरह सामान्य जीवन जीना चाहते हैं, तो आपको जरूर वैक्सीन लगानी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के BLK हॉस्पिटल में डॉक्टर संदीप नायर को लगी पहली वैक्सीन