नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से बीते 2 महीने पहले अज्ञात चोरों ने एक दानपात्र को चोरी कर लिया था. 2 महीने गुजर जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन को लोगों में रोष है.
ठेले से आए थे बदमाश
हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी और ट्रस्टी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि एक रात को तीन बदमाश ठेले से आए और उन लोगों ने हनुमान मंदिर के पास रखे दानपात्र को ठेले पर लादकर उठा ले गए. उन्होंने इसकी शिकायत हौज खास थाने की पुलिस को दी और दिल्ली पुलिस को उन्होंने सीसीटीवी भी मुहैया करवा दिया था. लेकिन दिल्ली पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. साथ ही उनका शक है कि मंदिर में काम करने वाले पुजारी गिरिराज शर्मा ने ही दानपात्र को गायब करवाया है.
प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई
उनका कहना है कि मंदिर का पुजारी पहले खुद हनुमान जी की सेवा करता था और अब अपने बच्चों और पत्नी को लाकर यहां पर कब्जा करने की कोशिश में है. जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही प्रशासन से लगातार मांग कर रहे हैं कि पूरे मामले की जांच की जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन दिल्ली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि उन्होंने संबंधित हर एक विभाग को लेटर लिख दिया है. इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.