ETV Bharat / state

दिल्ली में कुत्तों ने महिला पर किया हमला, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

दिल्ली में एक महिला को कुत्ते का मामला सामने आया है, जिसमें महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुत्तों ने महिला पर किया हमला
कुत्तों ने महिला पर किया हमला
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 10:15 PM IST

कुत्तों ने महिला पर किया हमला

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल नौ सितंबर को वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया. घटना के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पांच-छह अवारा कुत्ते दौड़ते हुए महिला की तरफ आए, जिसके बाद वह नीचे गिर गई. घटना दक्षिणी दिल्ली की एक सोसायटी की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला के पैर में फ्रैक्टर हुआ है, जिसकी सर्जरी के लिए उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पीड़ित महिला पूर्व में एम्स के यूरोलॉजिस्ट रहे डॉ. पीएन डोगरा की पत्नी हैं.

वहीं, गाजियाबाद से जानकारी सामने आई है कि जिला एमएमजी अस्पताल में जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक करीब 25 हजार अधिक लोगों को एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाई गई है. वहीं औसतन डेढ़ से दो सौ लोगों प्रतिदिन एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है. कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर अधिवक्ता और मानव अधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय बाल अधिकार से संरक्षण आयोग में याचिका दाखिल की है.

याचिका में उन्होंने बताया कि कुत्तों के डर और आतंक से गाजियाबाद की कई सोसाइटी और मोहल्ले में बच्चों ने पार्क में खेलने जाना या फिर घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. याचिका में तीन सितंबर 2023 को कुत्तों के आतंक से तंग आकर राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में बच्चों द्वारा निकले गए पैदल मार्च का भी जिक्र किया गया है. विष्णु कुमार गुप्ता ने कहा कि हाल ही में कुत्ते के काटे जाने से एक बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हुई. नगर निगम द्वारा निराश्रित कुत्तों का वधियाकरण करने और उनको शेल्टर होम में रखने की कार्रवाई की जानी चाहिए और सभी जोन में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाए जाने चाहिए.

याचिका में इन घटनाओं का किया गया जिक्र-

  1. थाना विजय नगर क्षेत्र के चरण सिंह कालोनी में 14 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने से डेढ़ माह बाद एंबुलेंस में पिता की गोद में दर्दनाक मौत हुई.
  2. थाना विजय नगर क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में पांच सितंबर, 2023 को घर की गैलरी में खड़े डेढ़ वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काटकर उसका हाथ जख्मी किया.
  3. थाना मुरादनगर क्षेत्र में पाइप लाइन मार्ग पर सरना चौक पर कुत्तों के झुंड ने कक्षा आठ के छात्र को किया था घायल.

यह भी पढ़ें-कुत्ता काटे तो 15 मिनट तक साफ पानी और साबुन से धोएं, फिर जाएं अस्पताल..., जानें रेबीज से बचने के उपाय

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला

कुत्तों ने महिला पर किया हमला

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल नौ सितंबर को वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया. घटना के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पांच-छह अवारा कुत्ते दौड़ते हुए महिला की तरफ आए, जिसके बाद वह नीचे गिर गई. घटना दक्षिणी दिल्ली की एक सोसायटी की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महिला के पैर में फ्रैक्टर हुआ है, जिसकी सर्जरी के लिए उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है. पीड़ित महिला पूर्व में एम्स के यूरोलॉजिस्ट रहे डॉ. पीएन डोगरा की पत्नी हैं.

वहीं, गाजियाबाद से जानकारी सामने आई है कि जिला एमएमजी अस्पताल में जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक करीब 25 हजार अधिक लोगों को एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाई गई है. वहीं औसतन डेढ़ से दो सौ लोगों प्रतिदिन एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा रही है. कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर अधिवक्ता और मानव अधिकार कार्यकर्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय बाल अधिकार से संरक्षण आयोग में याचिका दाखिल की है.

याचिका में उन्होंने बताया कि कुत्तों के डर और आतंक से गाजियाबाद की कई सोसाइटी और मोहल्ले में बच्चों ने पार्क में खेलने जाना या फिर घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. याचिका में तीन सितंबर 2023 को कुत्तों के आतंक से तंग आकर राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसाइटी में बच्चों द्वारा निकले गए पैदल मार्च का भी जिक्र किया गया है. विष्णु कुमार गुप्ता ने कहा कि हाल ही में कुत्ते के काटे जाने से एक बच्चे की दर्दनाक मृत्यु हुई. नगर निगम द्वारा निराश्रित कुत्तों का वधियाकरण करने और उनको शेल्टर होम में रखने की कार्रवाई की जानी चाहिए और सभी जोन में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाए जाने चाहिए.

याचिका में इन घटनाओं का किया गया जिक्र-

  1. थाना विजय नगर क्षेत्र के चरण सिंह कालोनी में 14 वर्षीय बच्चे की कुत्ते के काटने से डेढ़ माह बाद एंबुलेंस में पिता की गोद में दर्दनाक मौत हुई.
  2. थाना विजय नगर क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में पांच सितंबर, 2023 को घर की गैलरी में खड़े डेढ़ वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काटकर उसका हाथ जख्मी किया.
  3. थाना मुरादनगर क्षेत्र में पाइप लाइन मार्ग पर सरना चौक पर कुत्तों के झुंड ने कक्षा आठ के छात्र को किया था घायल.

यह भी पढ़ें-कुत्ता काटे तो 15 मिनट तक साफ पानी और साबुन से धोएं, फिर जाएं अस्पताल..., जानें रेबीज से बचने के उपाय

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.