नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गई है. यहां ओपीडी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आभा पर आधारित स्कैन की सुविधा शुरू की है. इससे मरीजों को इलाज के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ओपीडी कार्ड के लिए लंबी कतार में अधिक समय तक लगना भी नहीं पड़ेगा. इस नई व्यवस्था से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए ओपीडी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो जाएगी.
एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने बताया कि एम्स दिल्ली देशभर के लोगों की एक उम्मीद है. इसलिए यहां इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं. हालांकि कई बार मरीजों लंबी कतारों में लगना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. इस समस्याओं को दूर करने के लिए ही आभा स्कैन की सुविधा शुरू की गई है.
एम्स की मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने बताया कि एम्स में आने वाले मरीजों को ओपीडी पंजीकरण काउंटरों पर लंबी कतारें लगानी पड़ती थी. इसके चलते स्टाफ और मरीज दोनों को असुविधा होती थी. अब आभा-आधारित स्कैन सुविधा की शुरुआत के साथ मरीज इन कतारों से बच सकेंगे.
इस तरह उठाएं सुविधा का लाभ: आभा-संगत व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए मरीज बस एक क्यूआर कोड को स्कैन कर एक टोकन नंबर प्राप्त कर सकता है. जब उनका टोकन प्रदर्शित किया जाता है, तो मरीजों को लाइन में लगकर प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं रहती. अपना नंबर आने पर वे सीधे काउंटर पर जा सकते हैं. इस अत्याधुनिक तकनीक को अपनाकर, एम्स दिल्ली अपने मरीजों के लाभ के लिए डिजिटल समाधानों का लाभ उठाने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहा है. अभी तक 73,700 आभा-आधारित स्कैन और शेयर ओपीडी टोकन जारी कर एम्स दिल्ली पहले स्थान पर है.
यह भी पढ़ें-AIIMS Delhi एम्स में की गई 3 महीने के शिशु की लैप्रोस्कोपिक सर्जरी
डॉ एम श्रीनिवास ने इस उपलब्धि पर उत्साह व्यक्त करते हुआ कहा कि हमें एम्स दिल्ली में मरीजों के अनुभव में लगातार सुधार करना है. आभा-आधारित स्कैन और शेयर सुविधा हमारे प्रतीक्षा समय को कम करने और पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने में मदद करता है. इससे मरीजों के लिए अधिक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त अनुभव सुनिश्चित होता है.
यह भी पढ़ें-फैकल्टी एवं स्टाफ की सुविधा के लिए जल्दी ही एम्स में हवाई टिकट केंद्र खुलेगा