नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े गोली चलाने से भी नहीं चूक रहे हैं. मामला किशनगढ़ इलाके का है, जहां घात लगाकर बैठे हमलावरों ने बीच सड़क पर एक कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें धामी पहवान के ड्राइवर लकी को गोली लगी है. जिसका इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. दिनदहाड़े हुई. इस गोलीबारी से इलाके में दहशत है और आसपास की सभी दुकानें बन्द हैं.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आपसी रंजिश का है. धामी पहलवान हत्या के मामले में पहले से आरोपी है और फिलहाल बेल पर है. साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी ने बताया की धामी पहलवान के ही जानकार ने बदले की भावना से धामी पहलवान पर हमला किया है. जिस तरह से दिनदहाड़े बीच सड़क पर अंधाधुंध गोलियां चली हैं. हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे. जब धामी की गाड़ी आई तो तीन से चार की संख्या में हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाई.
नशे में युवक ने चाय विक्रेता को मारी गोली
संगम विहार में चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. इससे दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. क्योंकि दिल्ली में पिछले कई दिनों से गैंगवार की बड़ी घटनायें सामने आई हैं. यहां तक अपराधियों ने कोर्ट के अंदर घुसकर भी हमला किया था. इसके बाद पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा कर रही थी, लेकिन जब देश की राजधानी में दिनदहाड़े बीच सड़क पर अंधाधुंध गोलियां चलती है, तो अपराधियों में कानून का डर कितना है, इसकी बानगी देखने को मिल जाती है.