नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दुर्घटनाओं के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर लेन ड्राइविंग नियमों को पालन कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस राजधानी के अलग-अलग इलाकों में जागरूकता अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में ट्रैफिक पुलिस मुस्तेदी से काम करती नजर आ रही है. लाडो सराय में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सड़क की तीन लाइनों को अलग-अलग भागों विभाजित कर वाहन चालकों को अपनी-अपनी लाइन में चलने के जागरूक किया गया.
नियम का उल्लंघन करने वालों का काटा गया चालान
इसका मकसद यह है कि भारी वाहन अलग लेन में चलें और कार अलग लेन में चलें. नियमों की अनदेखी कर उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया गया. इससे सड़क हादसों में कमी आएगी और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलेगा.