नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरनेशनल ड्रग तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों ड्रग तस्कर अफ्रीकी मूल के रहने बताए जा रहे हैं. जिनमें से दो की पहचान नाइजीरियन और एक की युवक कोटे डी आइवर निवासी के रूप में हुई है. स्पेशल सेल की टीम ने इनके कब्जे से 14.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन और ड्रग्स के परिवहन में इस्तेमाल की जाने वाली एक कार को बरामद किया है. गैंग के सदस्य ग्रेटर नोएडा की एक पोस्ट कॉलोनी में ड्रग्स को इकट्ठा करते थे. स्पेशल सेल ने तीन विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के साथ देश भर में प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स कार्टेल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.
स्पेशल सेल विशेष पुलिस उपायुक्त एचजी एस धालीवाल ने कहा कि स्पेशल सेल ने आरोपियों के कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 करोड़ रुपये मूल्य का 14.5 किलोग्राम मेथाक्वालोन भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-एनसीआर से देश के कुछ हिस्सों में ड्रग्स की तस्करी में अफ्रीकी मूल के कई व्यक्तियों के शामिल होने की जानकारी मिली थी. कहा कि 4 मार्च को धौला कुआं-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर एक पेट्रोल पंप के पास मेथाक्वालोन की खेप के साथ एक नाइजीरियाई नागरिक के आगमन के बारे में एक इनपुट मिला था. जिसके बाद एक जाल बिछाया और उसे पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार
बाद में उसकी पहचान नमानी के रूप में हुई. जब उसके ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उस दौरान, 4.680 किलोग्राम मेथाक्वलोन को गत्ते के बॉक्स में छुपाकर बैग में रखे कपड़ों से लपेटा हुआ पाया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह दिल्ली-एनसीआर में अफ्रीकी मूल के व्यक्तियों द्वारा चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल का सदस्य है. उसने यह भी खुलासा किया कि बरामद ड्रग्स को उसने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले आइवरी कोस्ट के एक फ्रैंक ओमरलब्राहिम से खरीदा था.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए फ्रेंक को पकड़ लिया. उसकी कार की तलाशी के दौरान कार के अंदर से 8 किलो मेथाक्वलोन बरामद किया गया. उसने खुलासा किया कि उसे ड्रग्स की खेप ग्रेटर नोएडा स्थित एक अन्य ड्रग सप्लायर चिनजी से मिली थी, जो एक नाइजीरियाई नागरिक है. उसके बाद तीसरे आरोपी चिनजी को वसंत कुंज में ओएनजीसी बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से बरामद बैग से कुल 1.250 किलोग्राम मेथाक्वालोन बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में तीनों ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Delhi Suicide: ITBP के जवान की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस