नई दिल्ली: अवैध शराब की बिक्री पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी जिले में आबकारी विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में जब्त की गई 16,262 अवैध शराब के क्वार्टर बोतलों को आबकारी विभाग के आदेश पर मंगलवार को बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया गया.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अवैध रूप से जब्त की गई 16,262 शराब की बोतलों को विशेष कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की गई. उसके बाद शराब की बोतलों को नष्ट किया गया.
624 क्विंटल अवैध शराब जब्त
बता दें कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने 13 सितंबर को अवैध शराब पर कार्रवाई शुरू करते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की, जिसमें तीन तस्कर समेत 624 क्विंटल अवैध शराब जब्त की गई. छापेमारी बदरपुर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और ओखला औद्योगिक क्षेत्र में की गई. उनके मुताबिक एक विशेष अभियान के तहत 14 सितंबर को तिगड़ी थाने के एसएचओ की देखरेख में कुल 42 शराब तस्करों से ये अवैध शराब की बोतलें जब्त की गई. उसके बाद आबकारी विभाग के आदेश के बाद 16,262 अवैध शराब नष्ट की गई.