नई दिल्ली: साउथ डिस्ट्रिक पुलिस ने ड्रग के धंधे में शामिल दंपति को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 205.68 किलो गांजा और एक कार बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान सुमित शर्मा और उसकी पत्नी के तौर पर हुई. पुलिस ने अम्बेड़कर नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी सुमित शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला के भगतपुर का रहने वाला है.
डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया 17 जनवरी को स्पेशल स्टाफ को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी. बताया गया था कि एक शख्स महिला के साथ बीआरटी रोड होते हुए संगम विहार इलाके में जाएगा. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी राजेश बमानिया ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई जय किशन, एसआई योगेश, एसआई दयानंद, एएसआई अशोक, नरेश, महावीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार , यशपाल, पंकज, महिला हेड कॉन्स्टेबल कविता, कॉन्स्टेबल अशोक, महिला कॉन्स्टेबल हेमलता को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें : Wrestlers Protest: रेसलर विनेश फोगाट ने कहा- लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं WFI अध्यक्ष
सूचना के आधार पर पुलिस ने पुष्पा भवन के नजदीक ट्रैप लगाया और मुखबिर की निशानदेही पर कार को रुकने का इशारा किया. पकड़े जाने की आशंका को देख कार चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की. हालांकि, चालक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर बीस पैकेट बरामद हुए. इन पैकेट में गांजा भरा हुआ था.
आरोपी दंपति ने पूछताछ में बताया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर एनसीआर एरिया में सप्लाई करते थे. वे इस धंधे में बीते पांच छह महीने से लिप्त थे. गांजे को बीस हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था. आरोपी सुमित, पत्नी को डिलीवरी के वक्त इसलिए साथ रखता था ताकि पुुलिस उसकी गाड़ी न रोके. आरोपी सुमित शर्मा (28) मुरादाबाद यूपी का रहने वाला है. कम वक्त में ज्यादा रुपये कमाने की चाहत में वह इस धंधे का हिस्सा बन गया था.
ये भी पढ़ें : लोबिन हेंब्रम ने जैन मुनियों पर की अभद्र टिप्पणी! दिल्ली में शिकायत दर्ज