ETV Bharat / state

Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करी मामले में 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 96 क्वार्टर अवैध शराब बरामद - आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आबकारी अधीनियम तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

शराब तस्करी मामले में 2 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे
शराब तस्करी मामले में 2 आरोपी चढ़ें पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से 96 कार्टून अवैध शराब और 36 बीयर की बोतल बरामद किया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान राजेश मुखिया और सुशील कुमार के रूप में हुई है, दोनों मूल रूप से इस्लाम कॉलोनी महरौली के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश के ऊपर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिला क्षेत्र में संगठित अपराध और संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. पुलिस के द्वारा गश्त भी लगाई जा रही है. इसके साथ ही जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी नज़र रखी जा रही थी. इसके लिए एसीपी महरौली ने एसजीपीसी यादव की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई संजय, हेड कांस्टेबल आशुतोष, कॉन्स्टेबल रामपाल को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: द्वारकाः 16 आपराधिक मामलों का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, लोगों की नींद उड़ा रखा था

अवैध शराब गोदाम की गुप्त सूचना: पुलिस के मुताबिक वह क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे. गश्त के दौरान पट्रोलिंग स्टाफ को इस्लाम कॉलोनी महरौली स्थित आर एसपी अपार्टमेंट वार्ड नंबर 6 में अवैध शराब के गोदाम के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना पाकर उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा छापा मारा गया. पुलिसकर्मियों को देखकर शराब तस्कर भागने लगे. हालांकि पुलिस की मुसतैदी की वदह से दो युवकों को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस इस संबंध में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: Drugs In Delhi: जिसे तुम रेड लाइट एरिया समझकर आए हो वो शरीफों की बस्ती है, उठक बैठक लगाओ, मुर्गा बनो...

नई दिल्ली: पेट्रोलिंग के दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करी मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से 96 कार्टून अवैध शराब और 36 बीयर की बोतल बरामद किया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान राजेश मुखिया और सुशील कुमार के रूप में हुई है, दोनों मूल रूप से इस्लाम कॉलोनी महरौली के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश के ऊपर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिला क्षेत्र में संगठित अपराध और संवेदनशील क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है. पुलिस के द्वारा गश्त भी लगाई जा रही है. इसके साथ ही जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर भी नज़र रखी जा रही थी. इसके लिए एसीपी महरौली ने एसजीपीसी यादव की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई संजय, हेड कांस्टेबल आशुतोष, कॉन्स्टेबल रामपाल को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें: द्वारकाः 16 आपराधिक मामलों का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, लोगों की नींद उड़ा रखा था

अवैध शराब गोदाम की गुप्त सूचना: पुलिस के मुताबिक वह क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे. गश्त के दौरान पट्रोलिंग स्टाफ को इस्लाम कॉलोनी महरौली स्थित आर एसपी अपार्टमेंट वार्ड नंबर 6 में अवैध शराब के गोदाम के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली. सूचना पाकर उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा छापा मारा गया. पुलिसकर्मियों को देखकर शराब तस्कर भागने लगे. हालांकि पुलिस की मुसतैदी की वदह से दो युवकों को पकड़ लिया गया. फिलहाल पुलिस इस संबंध में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आबकारी अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें: Drugs In Delhi: जिसे तुम रेड लाइट एरिया समझकर आए हो वो शरीफों की बस्ती है, उठक बैठक लगाओ, मुर्गा बनो...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.