नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से पौधरोपण अभियान चलाया गया. अभियान दक्षिणी दिल्ली जिले के ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इस दौरान उनके साथ आरडब्लूए सदस्य और पुलिस स्टाफ सड़कों के बीच में साफ सफाई करते हुए नजर आए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को लेकर लोगों को संदेश दिया.
वहीं मानव श्रृंखला बनाकर एसएचओ ने पर्यावरण दिवस को शपथ दिलाई. इसमें लोगों ने पेड़ों को बचाने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संकल्प लिया. साथ ही लोगों ने इस बात पर भी चर्चा की, कि किस प्रकार से क्षेत्र को साफ और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकता है. अभियान में पुलिसकर्मियों व लोगों ने सड़कों के बीच में पेड़ लगाए. दिल्ली पुलिस की इस मुहिम की लोग सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-World Environment Day: वातावरण को स्वच्छ और खुशनुमा बनाते ये पौधे, जानें इनडोर प्लांट्स की खासियतें
गौरतलब है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना है, ताकि पर्यावरण को बचाने में ज्यादा से ज्याा लोग आगे आएं और भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित कर सकें. बता दें कि इस बार के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम फाइंडिंग सॉल्यूशन फॉर प्लास्टिक पोल्यूशन रखी गई है क्योंकि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण सभी के लिए बहुत हानिकारक है, लेकिन कई प्रकार की प्लास्टिक पर बैन लगने के बावजूद भी इनका धड़ल्ले से उपयोग जारी है.
यह भी पढ़ें-Virendra Sachdeva ने कहा- यमुना की सफाई पर केजरीवाल सरकार ने नहीं दिया ध्यान, की एलजी की सराहना