नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) रविवार को आनंद निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डालने के लिए पहुंचे. पुरी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां के लोगों को लोकतंत्र में पूरी आस्था है. उन्होंने अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
बीजेपी बड़े अंतर से जीत रही :मीडिया को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अब यह चुनाव प्रचार का समय नहीं है, लोग अपना-अपना निर्णय ले चुके हैं. निश्चय ही भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि देश विकासवादी राजनीति (politics of development) को लेकर मतदान करेगा. दिल्ली की जनता एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपेंगे. आम आदमी पार्टी के दावे करने पर उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र राजनीति है कोई भी व्यक्ति कैसा भी दावा कर सकता है. उनके दावे को लेकर के कोई कुछ नहीं कह सकता.
हमने जो कहा वो डिलीवर किया : हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी कहा है वह पब्लिक डोमेन में उसको लेकर के जनता अपना निर्णय लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालकाजी में 3000 से ज्यादा झुग्गी वासियों को फ्लैट डिलीवर किए हैं. हम आगे भी अपने वादों और घोषणाओं को अमलीजामा पहनाकर दिल्ली की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से एमसीडी में भारी बहुमत से जीतने वाली है.
ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट, केजरीवाल सरकार के दावों को कहा हवा-हवाई
आरती मेहरा ने कहा- जनता दिल्ली सरकार के खिलाफ :दिल्ली की पूर्व महापौर आरती मेहरा ने सेंट थॉमस स्कूल में पहले मतदान किया उसके बाद बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली की सरकार ने जो झूठे खोखले वादे जनता से की उनके खिलाफ जनता वोट करने जा रही है भारतीय जनता पार्टी ने निगम में जो कार्य किए हैं उस के पक्ष में जनता वोट करने जा रही है. कूड़े के पहाड़ की दिल्ली के मुख्यमंत्री जो बात करते हैं उन्हें बीजेपी की सरकार ने घटाया है. निगम की सरकार ने घटाया है. और अभी भी उस पर काम चल रहा है. दिल्ली में कूड़े से बिजली बनाई जा रही है. निगम के स्कूल भी साफ-सुथरे और अच्छे हैं. केजरीवाल जी कितने भी झूठे वादे कर ले जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. विधानसभा चुनावों में उन्होंने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी लेकिन इस बार जनता उनके खिलाफ है. इनके मंत्री भ्रष्टाचार में जेल में बंद हैं. अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और केजरीवाल दूसरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें :- MCD Election : नई-पुरानी वोटर लिस्ट में उलझे मतदाता, नाम न होने से नेता-जनता सब परेशान