नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मध्य क्षेत्र ने एसपीवाईएम एनजीओ की मदद से लोधी रोड फ्लाईओवर के पास भीख मांगने वाले 21 बेघर बच्चों को स्कूल में दाखिला लिया (admits 21 homeless children) है. इन बच्चों का दाखिला दिल्ली नगर निगम की वार्ड 55 संख्या के निजामुद्दीन स्थित प्राइमरी स्कूल में कराया गया है. इन बच्चों के माता-पिता और ये खुद लोधी रोड फ्लाईओवर के नीचे भीख मांगकर गुजारा कर रहे थे. सड़क किनारे बेसहारा लोगों के पुनर्वास के संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देश के आलोक में इसके लिए समन्वित अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें :- DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट
अभिभावकों को भी बताया गया शिक्षा का महत्व : इस अभियान के तहत 19 अक्टूबर 2022 तक इस क्षेत्र से 30 बच्चों की पहचान की गई. हालांकि, केवल 21 बच्चे ही स्कूलों में प्रवेश पाने के पात्र थे. बच्चों के प्रवेश की इस प्रक्रिया के दौरान ए ए ताज़ीर, अतिरिक्त आयुक्त और दानिश अशरफ स्कूल में मौजूद थे. उन्होंने इन बच्चों का हौसला बढ़ाया और स्टेशनरी किट के साथ स्कूल बैग वितरित किए.अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि दिल्ली नगर निगम सभी बच्चों को बेहतर प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव कार्य कर रहा है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से बात की और उन्हें भी शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और इन बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आग्रह किया.
इन बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश : इसके अलावा अभिभावकों को बताया गया कि यदि वे चाहें तो उन्हें सूक्ष्म उद्यमिता के लिए स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जा सकता है, जिससे वे भी आत्मसम्मान के साथ अपनी जीविका चला सकते हैं. इसके अलावा उपायुक्त, दानिश अशरफ ने अधिकारियों और स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि इन बच्चों की शिक्षा का विशेष ध्यान रखे. इसके साथ ही नियमित रूप से उनके प्रदर्शन और उपस्थिति की निगरानी करने और मूल्यांकन करने को भी कहा.
ये भी पढ़ें :- भाजपा शासित एमसीडी ने हेल्थ सेंटर और नर्सिंग स्कूल बनाने में किया करोड़ों का घोटाला : AAP