नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना विस्फोट की तरह फैलता जा रहा है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. मामलों की रफ्तार कम करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. ऐसे में कामकाज बंद होने से कई लोग परेशान हैं. लोगों की मदद करने के लिए प्रशासन हर मुमकिन प्रयास कर रहा है. वहीं प्रशासन के साथ दिल्ली होमगार्डस जवान भी व्यक्तिगत लोगों की सेवा करते नजर आ रहे हैं.
लोगों को खिला रहे हैं खाना
दिल्ली होमगार्ड के जवान दिल्ली के अलग-अलग जगहों में जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं. इन जवानों का कहना है कि वह 2 बजे तक अपनी ड्यूटी पूरी कर उसके बाद खुद ही खाना बनाते हैं और फिर पैक करके अलग-अलग जगहों में निकल जाते हैं.
ये भी पढ़ें:-मोहन गार्डन पुलिस ने किया भंडारे का आयोजन, गरीब मजदूरों को मिली राहत
जरूरतमंद लोगों की मदद
फिर इन्हें जहां जरूरतमंद लोग दिखाई देते हैं, वहीं उन्हें सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन कराकर खाना दिया जाता है. इन जवानों ने सभी लोगों से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में जरूरमंद लोगों की मदद जरूर करें. दिल्ली होमगार्ड के ये जवान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ उन्हें इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.