नई दिल्ली : भारत इस साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने सोमवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आयोजन किया. साथ ही दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने homeopathic 225th anniversary भी मनाई गई. इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि homeopathic system देश में बहुत सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रही है. इस अवसर पर Health Minister Satyendar Jain ने होम्योपैथी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.
Covid-19 pandemic में अहम भूमिका निभाने वाले homeopathy doctors का सम्मान - चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान
होम्योपैथिक बोर्ड ने आजादी के 75वें साल और homeopathic 225th anniversary अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) ने covid-19 pandemic दौरान बेहतरीन कार्य करने पर होम्योपैथिक डॉक्टरों की सराहना की. जैन ने बताया कि बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रहा है homeopathic treatment system.
नई दिल्ली : भारत इस साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने सोमवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आयोजन किया. साथ ही दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने homeopathic 225th anniversary भी मनाई गई. इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि homeopathic system देश में बहुत सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रही है. इस अवसर पर Health Minister Satyendar Jain ने होम्योपैथी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.