ETV Bharat / state

Covid-19 pandemic में अहम भूमिका निभाने वाले homeopathy doctors का सम्मान - चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान

होम्योपैथिक बोर्ड ने आजादी के 75वें साल और homeopathic 225th anniversary अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) ने covid-19 pandemic दौरान बेहतरीन कार्य करने पर होम्योपैथिक डॉक्टरों की सराहना की. जैन ने बताया कि बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रहा है homeopathic treatment system.

delhi health minister felicitated the homeopathy doctors
homeopathic doctors का हुआ सम्मान
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली : भारत इस साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने सोमवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आयोजन किया. साथ ही दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने homeopathic 225th anniversary भी मनाई गई. इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि homeopathic system देश में बहुत सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रही है. इस अवसर पर Health Minister Satyendar Jain ने होम्योपैथी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

homeopathy doctors का हुआ सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी डॉक्टरों का व्यवहार शांत, विनम्र और दयालु होना चाहिए, जिससे उनके पास आने वाले अधिकांश मरीजों का न सिर्फ अच्छा उपचार हो सकेगा, बल्कि मरीजों में डॉक्टर के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि covid-19 pandemic के दौरान दिल्ली सरकार के तीन आयुष अस्पतालों ने कोरोना मरीजों का इलाज किया. चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, नेहरू होम्योपैथिक अस्पताल और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज ने कोविड मरीजों के इलाज में बेहतरीन काम किया है. यह न केवल homeopathic treatment के कारण हुआ है, बल्कि उपचार के दौरान अच्छे वातावरण में रहने की वजह से भी हुआ है.
delhi health minister felicitated the homeopathy doctors
homeopathic doctors का हुआ सम्मान
मंत्री ने कहा कि हमारा ज्यादातर ध्यान बीमारियों पर रहता है, जबकि इससे ज्यादा स्वास्थ्य पर होना चाहिए. हमें डॉक्टर से परामर्श केवल बीमारी होने के बाद ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहते वक्त भी लेना चाहिए. स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है, जिसकी हम सुरक्षा कर सकते हैं. ईश्वर ने सभी को स्वस्थ ही बनाया है, लेकिन यह हमारे कर्म हैं, जो हमें अस्वस्थता की ओर ले जाते हैं. आयुष चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर इस कार्य को बहुत अच्छे से कर सकते हैं.

नई दिल्ली : भारत इस साल अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने सोमवार को 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आयोजन किया. साथ ही दिल्ली होम्योपैथिक बोर्ड ने homeopathic 225th anniversary भी मनाई गई. इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि homeopathic system देश में बहुत सराहनीय काम कर रही है और बिना किसी साइड इफेक्ट के लोगों को रोगमुक्त कर रही है. इस अवसर पर Health Minister Satyendar Jain ने होम्योपैथी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया.

homeopathy doctors का हुआ सम्मान
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सभी डॉक्टरों का व्यवहार शांत, विनम्र और दयालु होना चाहिए, जिससे उनके पास आने वाले अधिकांश मरीजों का न सिर्फ अच्छा उपचार हो सकेगा, बल्कि मरीजों में डॉक्टर के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि covid-19 pandemic के दौरान दिल्ली सरकार के तीन आयुष अस्पतालों ने कोरोना मरीजों का इलाज किया. चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान, नेहरू होम्योपैथिक अस्पताल और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज ने कोविड मरीजों के इलाज में बेहतरीन काम किया है. यह न केवल homeopathic treatment के कारण हुआ है, बल्कि उपचार के दौरान अच्छे वातावरण में रहने की वजह से भी हुआ है.
delhi health minister felicitated the homeopathy doctors
homeopathic doctors का हुआ सम्मान
मंत्री ने कहा कि हमारा ज्यादातर ध्यान बीमारियों पर रहता है, जबकि इससे ज्यादा स्वास्थ्य पर होना चाहिए. हमें डॉक्टर से परामर्श केवल बीमारी होने के बाद ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहते वक्त भी लेना चाहिए. स्वास्थ्य एक ऐसी चीज है, जिसकी हम सुरक्षा कर सकते हैं. ईश्वर ने सभी को स्वस्थ ही बनाया है, लेकिन यह हमारे कर्म हैं, जो हमें अस्वस्थता की ओर ले जाते हैं. आयुष चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर इस कार्य को बहुत अच्छे से कर सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.