नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम की शुरूआत की. प्रोग्राम की शुरूआत से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समेत सभी गणमान्य लोगों ने हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस विपिन रावत को दो मिनट की भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली सरकार, दिल्ली वालों को स्वस्थ रहने के लिए फ्री में योग कराएगी. दिल्ली सचिवालय में दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने योग और मेडिटेशन को जन आंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत की है. जनवरी से दिल्ली में जगह-जगह योग की क्लासेज शुरू होंगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 लोगों का एक ग्रुप 9013585858 पर मिस्ड कॉल करता है, तो दिल्ली सरकार योग कराने के लिए निःशुल्क शिक्षक देगी. इसके लिए 400 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली को देखकर पूरे देश के अंदर भी योगशालाएं जरूर शुरू होंगी और लोगों के घर-घर तक योग पहुंचेगा. दिल्ली वालों से अपील है कि आपको बस एक मिस्ड कॉल कर यह सुनिश्चित करना है कि आप रोज सुबह योग की क्लास में जरूर आएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टीटीई की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उस समय लगा था कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में दो-तीन साल लगेंगे. टीटीई टीम ने महज 8 महीने के अंदर इसको कार्यान्वित कर दिया और आज मिस्ड कॉल नंबर 9013585858 जारी किया जा रहा है. हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं. मिस्ड कॉल नंबर पर जो लोग भी मिस्ड कॉल करेंगे, उनको हम शिक्षक उपलब्ध कराएंगे.
जनवरी 2022 में योग सिखाने का यह कार्यक्रम शुरू होगा. एक क्लास में 25 लोग हों तो अच्छा है, लेकिन इससे ज्यादा होंगे तो और भी अच्छा है. मैं समझता हूं कि कम से कम 20 हजार लोग इस योग कार्यक्रम के जरिए योग करना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने कराई EDPL, बिधूड़ी बोले- साउथ दिल्ली में भी होगा ऐसा आयोजन
इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के लोग सार्वजनिक पार्कों, आरडब्ल्यूए, सामुदायिक भवनों आदि में योग कर सकेंगे. इस पहल के जरिए लोगों में योग और ध्यान की मदद से सकारात्मक सोच पैदा करना है, जिससे लोगों का शरीर और दिमाग स्वस्थ रहें और एक खुशहाल व्यक्ति बनाने की दिशा में योग के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाना है. दिल्ली सरकार इच्छुक लोगों के समूह को योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराएगी.
दिल्ली सरकार ने इसके लिए करीब 400 प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया है. इसके अलावा सेंट्रल टीम में 5 लोग शामिल हैं. डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर टीम में 30 लोग हैं और 100 सब कोऑर्डिनेटर हैं. इसके साथ ही एक हजार ग्रुप कोऑर्डिनेटर बनाए जाएंगे, जिनके सहयोग से 20 हजार लोगों को योग कराया जाएगा.
दिल्ली सरकार ने जनवरी से शुरू होने जा रही योग की क्लासेज में भाग लेने के इच्छुक लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर 9013585858 जारी किया है, जिस पर मिस्ड कॉल कर रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा www.dillikiyogshala.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. इस पेज को खोलने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी. जिसमें यह बताना होगा कि आपको किस एरिया में और कहां पर योग करने के लिए प्रशिक्षक चाहिए. इसके बाद दिल्ली सरकार की तरफ से एक योग प्रशिक्षक आपके बताई जगह पर भेजा जाएगा, जो सप्ताह में छह दिन योग का अभ्यास कराएगा.