नई दिल्ली: दिल्ली के पांच बाजारों को विश्व स्तरीय बाजार बनाने (world class market) की घोषणा दिल्ली सरकार के द्वारा की गई है. इन बाजारों में दिल्ली का प्रसिद्ध लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट भी शामिल है. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट (famous Lajpat Nagar Central Market) के मार्केट एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप कुमार ने बताया कि बाजार में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. मार्केट में सीवर, पार्किंग इत्यादि चीजों की सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. बाजार की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने सारी समस्याएं दिल्ली सरकार के सामने रखी है.
दुकानदार योगेंद्र डावर ने बताया कि यहां पर शौचालय की समस्या है. यहां पर शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकानों में आग भी लग जाती है. इन समस्याओं को हमने दिल्ली सरकार की टीम के सामने उठाया है, जिसके बाद हमें आश्वासन मिला है कि जब बाजार को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य होगा तो इन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत से
बता दें लाजपत नगर मार्केट में दिल्ली सहित दिल्ली एनसीआर से लोग प्रतिदिन खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां पर कई बुनियादी सुविधाओं की दिक्कत है जैसे की पार्किंग की. हालांकि पार्किंग के दिशा में पजल पार्किंग बनाई गई है लेकिन वह नाकाफी साबित होती है. लोग यहां सड़कों पर गाड़ियां पार्क करते हैं जिसकी वजह से यहां जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. सीवर की भी समस्या यहां रहती है. बाजार में पर्याप्त मात्रा में शौचालय नहीं बनाए गए हैं, जिससे यहां पर आने वाले ग्राहक को खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है. अब इस बाजार को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा की गई है, जिसके बाद उम्मीद जगी है कि बाजार की सूरत बदलेगी और यहां पर चौतरफा विकास होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप