नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के मामले में दो ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 670 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान साहिल राय निवासी मोहाली और गोविंद साव निवासी अरवल बिहार के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की उत्तरी रेंज टीम को विशेष सूत्रों और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से मादक पदार्थ चरस के संबंध में खुफिया जानकारी प्राप्त हुई. जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच चलने वाली वोल्वो बस के ड्राइवर और हेल्पर चरस की अवैध आपूर्ति करने वाले थे. सूचना के बाद विभिन्न संदिग्ध फोन नंबरों की कॉल डिटेल प्राप्त की गई. संदिग्ध फोन नंबरों की सीडीआर और अन्य संबंधित डेटा का विश्लेषण किया गया.
छापेमारी के लिए टीम का गठन: सूचना को आगे मुखबिर द्वारा स्थापित किया गया. मोबाइल लोकेशन और अन्य जानकारी के आधार पर यह निश्चित किया गया कि चरस को डिवाइन अस्पताल जगतपुरी के आसपास वितरित किया जाना था. अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी विचित्र वीर और एसीपी आलोक कुमार राजन की देखरेख में टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ें: Sextortion Accused Arrested: सेक्सटॉर्शन गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, 18 लाख रुपये सहित अन्य चीजें बरामद
जाल बिछाकर तस्करों की हुई गिरफ्तारी : प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र की स्थानीय जांच की. डिवाइन हॉस्पिटल जगतपुर के पास जाल बिछाया और दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया. तलाशी पर उनके पास से 670 ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली चरस बरामद की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी गोविंद ने बताया कि वह एक वोल्वो बस में हेल्पर के रूप में काम करता है. आगे उसने खुलासा किया कि बरामद चरस कसोल के एक बस चालक साहिल द्वारा लाई गई थी. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Drug Peddler Arrested: मालवीय नगर से विदेशी ड्रग पेडलर गिरफ्तार, मेडिकल वीजा पर आया था भारत