नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आशीष खान और राहुल बताया जा रहा है. डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.
पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा
डिफेंस कॉलोनी के पुलिसकर्मियों की टीम जिसमें एएसआई राजेंदर, हेड कॉन्स्टेबल बलबीर और सीटी नरपत गश्त पर थे. करीब 05:30 बजे, जब वे पिंजरा पोल, हुडको प्लेस के पास पहुंचे. तो एक बाइक सवार ने उन पर ध्यान दिया. पुलिसवालों ने बाइकर सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय उन्होंने तेजी लाई और यू-टर्न लेकर मौके से भागने की कोशिश की.
गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ने में सफल रहे. बाइक सवारों से बाइक के दस्तावेजों दिखाने को कहा गया था, लेकिन शुरू में वो बाइक के मालिक के बारे में गलत जानकारी बताते हुए पुलिस कर्मचारियों को गुमराह करते रहे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो बाइक चोरी करके लाए हैं.
पहले से 6 मामले दर्ज
लगातार पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने दक्षिण जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लूट, चोरी और घर में चोरी के 6 से अधिक मामलों में अपनी पिछली भागीदारी का खुलासा किया. उन्होंने आगे कहा कि वो दक्षिण जिले के इलाके में स्नैचिंग करने की योजना बना रहे थे. लेकिन दुर्भाग्य से पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया.