ETV Bharat / state

सादिक नगर: नाले निर्माण के दौरान सड़क पर डाला गया मलबा, घरों में घुस रही मिट्टी और धूल

साउथ दिल्ली के सादिक नगर में एमसीडी की तरफ से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके चलते रोड पर मलबा डला हुआ है, जबकि यह मलबा साथ के साथ ही उठना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.

Debris dumped on the road during the construction of drain in Sadiq Nagar
नाले निर्माण के दौरान सड़क पर डाला गया मलबा
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 4:00 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सादिक नगर में एमसीडी की तरफ से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस नाले के निर्माण के अलावा भी कई ऐसी समस्या बनी हुई हैं, जो आम लोगों को खासा परेशान कर रही हैं. यहां एक नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते रोड पर मलवा डाला हुआ है. जबकि यह मलबा साथ के साथ ही उठना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.

नाले निर्माण के दौरान सड़क पर डाला गया मलबा

घर में घुस रही मिट्टी और धूल
नाले के निर्माण के चलते आधे रोड पर मलबा डाल दिया गया है, जिससे धूल-मिट्टी लोगों के घरों में जा रही है, क्योंकि गर्मी का मौसम है और तेज हवाओं के चलते यहां से मिट्टी उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे लोगों के घरों में काफी गंदगी भी हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है. नाले के निर्माण के साथ-साथ इन कर्मचारियों को मिट्टी का भी समाधान करना चाहिए. इसके साथ ही नाली का निर्माण का काम कर रहे कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके पास न तो मास्क है और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-भाटी माइंस के गड्ढों में कूड़ा डालने के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम को लिखा पत्र

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सादिक नगर में एमसीडी की तरफ से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस नाले के निर्माण के अलावा भी कई ऐसी समस्या बनी हुई हैं, जो आम लोगों को खासा परेशान कर रही हैं. यहां एक नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते रोड पर मलवा डाला हुआ है. जबकि यह मलबा साथ के साथ ही उठना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.

नाले निर्माण के दौरान सड़क पर डाला गया मलबा

घर में घुस रही मिट्टी और धूल
नाले के निर्माण के चलते आधे रोड पर मलबा डाल दिया गया है, जिससे धूल-मिट्टी लोगों के घरों में जा रही है, क्योंकि गर्मी का मौसम है और तेज हवाओं के चलते यहां से मिट्टी उड़कर लोगों के घरों तक पहुंच रही है, जिससे लोगों के घरों में काफी गंदगी भी हो रही है और प्रदूषण भी बढ़ रहा है. नाले के निर्माण के साथ-साथ इन कर्मचारियों को मिट्टी का भी समाधान करना चाहिए. इसके साथ ही नाली का निर्माण का काम कर रहे कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके पास न तो मास्क है और न ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-भाटी माइंस के गड्ढों में कूड़ा डालने के खिलाफ ग्रामीणों ने सीएम को लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.