नई दिल्ली: एक तरफ लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं अगर इस मुश्किल दौर में कोई बेघर हो जाता है तो उस पर क्या गुजरेगी. कुछ ऐसा ही राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कई लोगों को बेघर कर दिया है. आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के मालवीय नगर के बेगमपुर में करीब 20 लोगों का परिवार रह रहा था और डीडीए ने उनके घर को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया.
50 सालों से रह रहे थे
वहीं ईटीवी भारत को घर में रहने वाली सकीना ने बताया कि वे 50 सालों से यही पर रह रहे हैं और बिना किसी सूचना के डीडीए ने उनकी बिल्डिंग को गिरा दिया. अब उनके सामने मजबूरी ये है कि कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल दौर में ये लोग इस समय कहां जाएंगे.
दिल्ली में तो वैसे भी अनलॉक-1 जारी है. परिजनों ने बताया कि जब तक वे कोर्ट से नोटिस लाते तब तक डीडीए ने पूरी बिल्डिंग को गिरा दिया. अब इन लोगों के सामने रोजी रोटी का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन डीडीए ने ऐसे बुरे वक्त में इन लोगों को बेघर कर दिया. वहीं इन लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.