नई दिल्ली : कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका से लोग काफी परेशान हैं. यह शारीरिक परेशानी से ज्यादा मानसिक परेशानी बन रही है. नजदीकी संबंध भी दूषित हो रहा है. बहू अपनी सास से इतनी नाराज है कि उन्हें घर से बाहर करने में दो पल भी नहीं सोच रही है. संगम विहार गली नंबर 5 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने ही बेटे-बहू द्वारा सताई जा रही है.
बुजुर्ग महिला को ऐसा लगता है कि उसकी बहू ने बेटे पर कोई काला जादू कर दिया है, जिसके बहकावे में आकर उसका बेटा उस पर हो रहे अत्याचार को चुपचाप देख रहा है. बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उनकी बहू उन्हें मरवाना चाहती है. इसके लिए वह तंत्र-मंत्र का सहारा ले रही है. बुजुर्ग महिला की एक अविवाहित मानसिक रूप से कमजोर एक बेटी भी है. उसे भी घर से बाहर निकल जाने को कहा जा रहा है.
महिला भावुक होते हुए बताती हैं कि वह अपने मायके से मिले जेवर को बेचकर उन्होंने प्लॉट खरीदा और उस पर घर बनाया. बेटे की शादी कर दी. उनकी बहू ने घर में आते ही उन्हें ही घर से बाहर का रास्ता दिखाने के बारे में सोचने लगी. उनका आरोप है कि बहू ने बेटे पर जादू-टोना कर उन्हें अपने वश में कर लिया है.
ये भी पढ़ें- साकेत कोर्ट ने कुतुबमीनार परिसर में मस्जिद पर दावा करने वाली याचिका खारिज की
बुजुर्ग महिला की एक बेटी के अलावा तीन बेटियां भी हैं, लेकिन उनका धर्म संकट यह है कि उनके रीति रिवाज के मुताबिक वह अपनी बेटियों के घर का पानी तक नहीं पी सकतीं. इसलिए अपनी बहू कि ज्यादातियों को झेलते हुए किसी तरह से घर में टिकी हुई हैं, लेकिन इसके लिए भी हर रोज उन्हें धमकी दी जा रही है. बुजुर्ग महिला का मानना है कि जब उनका अपना घर है वह अपनी बेटियों के घर जाकर क्यों रहे ? उन्हें विधवा पेंशन के रूप में ढाई हजार रुपये हर महीने मिल रहे हैं. जिससे उनका गुजारा हो जाता है. इस पर भी उनकी बहू की नजर रहती है.