ETV Bharat / state

Wanted Arrested: क्राइम ब्रांच ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार, 2017 से था फरार - एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 2017 से फरार था. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था और उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Crime branch arrested wanted criminal
Crime branch arrested wanted criminal
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती और वाहन चोरी जैसे मामलों में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2017 से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन निवासी दीपक (27) के रूप में हुई है और उसके कई संगीन मामले दर्ज हैं.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारका में तैनात एएसआई पवन को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक लुटेरा दिल्ली में छिपा हुआ है. जो लगातार स्थान बदल रहा है. वह डकैती के दो अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल एसीपी नरेश कुमार इंस्पेक्टर सत्यवीर यादव की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एएसआई पवन कुमार, हरि सिंह और हेड कॉन्स्टेबल अरविंद को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-इंटरनेशनल गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

जानकारी के अनुसार, टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया, जिस पर पुलिस की मौजूदगी देखते हुए आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने उसका पीछ कर के करावल नगर शिव विहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने साल 2017 में अपने साथियों, विक्रांत, निजाम और पुरुषोत्तम के साथ मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के इलाके में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसका मोबाइल फोन लूटा था. बाद में उसके सहयोगी विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन निजाम और पुरुषोत्तम अभी भी फरार हैं. उसने अपने सहयोगी विक्रांत के साथ मिलकर दिल्ली के विकास को इलाके से मोटरसाइकिल चोरी भी की थी. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गूगल पर मैकेनिक सर्च करना महिला को पड़ा भारी, खाते से उड़े 78000 रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती और वाहन चोरी जैसे मामलों में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2017 से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन निवासी दीपक (27) के रूप में हुई है और उसके कई संगीन मामले दर्ज हैं.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारका में तैनात एएसआई पवन को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक लुटेरा दिल्ली में छिपा हुआ है. जो लगातार स्थान बदल रहा है. वह डकैती के दो अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल एसीपी नरेश कुमार इंस्पेक्टर सत्यवीर यादव की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एएसआई पवन कुमार, हरि सिंह और हेड कॉन्स्टेबल अरविंद को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें-इंटरनेशनल गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद

जानकारी के अनुसार, टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया, जिस पर पुलिस की मौजूदगी देखते हुए आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने उसका पीछ कर के करावल नगर शिव विहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने साल 2017 में अपने साथियों, विक्रांत, निजाम और पुरुषोत्तम के साथ मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली के इलाके में एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर उसका मोबाइल फोन लूटा था. बाद में उसके सहयोगी विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन निजाम और पुरुषोत्तम अभी भी फरार हैं. उसने अपने सहयोगी विक्रांत के साथ मिलकर दिल्ली के विकास को इलाके से मोटरसाइकिल चोरी भी की थी. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गूगल पर मैकेनिक सर्च करना महिला को पड़ा भारी, खाते से उड़े 78000 रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.