नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर के चलते राजधानी दिल्ली में मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. इस महामारी की रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज 1 अप्रैल से पूरे देश मे 45 वर्ष की अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ एमसीडी: कस्तूरबा अस्पताल में तीसरे चरण का कोरोना टीकाकरण शुरू
लोगों को कर रहे जागरूक
इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी राजधानी की अलग-अलग जगहों पर रजिस्ट्रेशन कैंप लगाकर लोगों का सहयोग कर रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैनर लगाए टीकाकरण अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा में 90 बूथों पर 10 हज़ार लोगों को लगेगा टीका, व्यवस्था चाक-चौबंद
अभियान के तहत 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को जागरूक करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन कर उन्हें टीका लगावाने का आग्रह किया जा रहा है. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने को अपीन भी की जा रही है.