नई दिल्ली: मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी. इसी मिशन को पूरा करने के लिए आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र में स्टैंडिंग कमेटी की डिप्टी चेयरपर्सन तुलसी जोशी ने क्षेत्र के लोगों को कोरोना किट और राशन किट वितरित की.
गरीबों को बांटा जरूरत का सामान
इस कार्यक्रम में संगठन मंत्री सिद्धार्थन, डॉ अलका गुर्जर राष्ट्रीय मंत्री सह प्रभारी दिल्ली प्रदेश, नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा भी पहुंचे, जिन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की और मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे. राशन किट में 5-5 किलो आटा और चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो नमक, 250 ग्राम चाय, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वाश और साबुन सहित कई सामान दिए.
ये भी पढ़ें: मस्जिदों के इमाम वैक्सीनेशन के लिए करेंगे जागरूक, DM ने की बैठक
अलका गुर्जन ने की जोशी की तारीफ
बीजेपी नेता डॉ अलका गुर्जर ने निगम पार्षद तुलसी जोशी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता विधायक और निगम पार्षद इलाके में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जा रहे हैं और दिल्ली में जरूरतमंद लोगों की हमारी पार्टी मदद कर रही है. देश में पीएम पीएम केयर्स फंड से इस महामारी आपदा में वेंटिलेटर मंगाई गई, जिसका उपयोग काफी अच्छा हुआ है और जरूरतमंद लोगों की सहायता हुई है .
7 साल पूरे होने पर सेवा दिवस मना रही बीजेपी
बता दें मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर पार्टी एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चला रही है. इसके लिए पार्टी सांसदों, विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मंत्रियों को कम से कम दो गांवों की जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और उसके सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है.