नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, जिसको लेकर राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन से लेकर अभी तक स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं. सरकार ने 5 अक्टूबर तक इन्हें बंद रखने का आदेश जारी किया है. ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है.
ईटीवी भारत ने छोटी क्लास के बच्चों से बात की और जाना कि पढ़ाई करते वक्त उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
छोटी क्लास के बच्चों ने बताया कि उनकी 4 से 5 घंटे ऑनलाइन क्लास होती है. लगातार स्क्रीन देखने से उनकी आंखों में काफी जलन होती है. साथ ही मानसिक तौर पर असर पड़ रहा है.
बच्चों का कहना है कि रात को सोते वक्त भी उन्हें काफी परेशानी महसूस होती है. वो कोरोना महामारी के चलते मजबूरन हर दिन ऑनलाइन पढ़ाई करने को मजबूर हैं.